अमित शाह ने बदला अपना ऑफिशियल ईमेल,
जानिए Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट करने का आसान तरीका
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना आधिकारिक ईमेल पता बदल लिया है। बुधवार, 8 अक्टूबर को उन्होंने अपने ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उनका नया ईमेल पता amitshah.bjp@zohomail.in है। इससे पहले सितंबर में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए लोगों से स्वदेशी ईमेल सर्विस Zoho Mail अपनाने की अपील की थी। अब मोदी सरकार के कई मंत्री इस भारतीय प्लेटफॉर्म को प्रमोट कर रहे हैं।
स्वदेशी Zoho Mail को मिल रहा सरकारी समर्थन Zoho एक भारतीय टेक कंपनी है जो ईमेल से लेकर क्लाउड सर्विस तक कई डिजिटल सॉल्यूशन देती है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार डिजिटल कामकाज में भारतीय प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा दे रही है। Zoho Mail को लेकर अब केंद्रीय स्तर पर भी रुचि बढ़ी है। अमित शाह द्वारा इसे अपनाना इस दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
Gmail से Zoho Mail पर कैसे करें ट्रांसफर अगर आप भी Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट करना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है। सबसे पहलेzoho.com/mail पर जाकर एक नया अकाउंट बनाएं। फिर Gmail में जाकर 2-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें और एक ऐप पासवर्ड जेनरेट करें। अब Zoho के Admin Console में जाएं और Data Migration के अंदर Add New Server में IMAP सिलेक्ट करें। यहां सोर्स में Gmail का सर्वर (imap.gmail.com, पोर्ट 993, SSL) चुनें और डेस्टिनेशन में अपना Zoho ईमेल डालें। Zoho यूजरनेम और पासवर्ड डालकर जिन फोल्डर्स को ट्रांसफर करना है, उन्हें सेलेक्ट करें और Start Migration पर क्लिक करें। यह प्रक्रिया ईमेल की संख्या के आधार पर कुछ घंटे या एक-दो दिन तक चल सकती है।
फॉरवर्डिंग से भी कर सकते हैं आसान ट्रांजिशन अगर आप पूरा डेटा माइग्रेशन नहीं करना चाहते तो Gmail के सभी नए मेल को सीधे Zoho पर फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके लिए Gmail की Settings Forwarding and POP/IMAP में जाकर नया Zoho ईमेल ऐड करें और कन्फर्म करें। इसके बाद सभी नए मेल अपने आप Zoho पर पहुंचने लगेंगे।
कंपनी और डोमेन ईमेल ट्रांसफर करने का तरीका
जो बिजनेस यूजर्स अपने डोमेन (जैसे @companyname.com) का इस्तेमाल करते हैं, वे Zoho पर पूरा मेल सिस्टम शिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए पहले डोमेन को वेरिफाई करें, फिर Zoho Admin Console में जाकर One Click Migration चुनें। अब Data Migration Start Migration में Google Workspace सिलेक्ट करें और Zoho को एक्सेस दें। ईमेल, कॉन्टैक्ट्स और कैलेंडर जैसी सर्विस को ओके करने के बाद प्रक्रिया शुरू करें। यह प्रक्रिया बैकग्राउंड में चलेगी, और कुछ समय बाद सभी डेटा सुरक्षित रूप से ट्रांसफर हो जाएगा।