TRF को अमेरिका ने घोषित किया विदेशी आतंकी संगठन,
पहलगाम हमले के बाद बड़ी कार्रवाई
8 days ago
Written By: NEWS DESK
अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) की सूची में शामिल कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की सख्त नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी
रुबियो ने अपने बयान में साफ किया कि TRF दरअसल लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही एक मुखौटा और प्रॉक्सी संगठन है। TRF ने 22 अप्रैल, 2025 को भारत के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। यह हमला 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर लश्कर द्वारा किया गया सबसे घातक हमला माना जा रहा है।
सुराक्षा बालों पर हमले की भी ली थी जिम्मेदारी
दरअसल बयान में यह भी उल्लेख किया गया कि TRF भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है, जिनमें 2024 में किया गया हमला भी शामिल है। रुबियो ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा पहलगाम हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की अपील का हिस्सा है। TRF की कार्यशैली भी बेहद चिंताजनक है। यह संगठन जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है और ऐसा नेटवर्क तैयार करता है जिसमें आम नागरिकों की तरह दिखने वाले लोग हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम करते हैं। ऐसे लोग रोजमर्रा की जिंदगी में सामान्य दिखते हैं लेकिन गुप्त रूप से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
भारत सरकार पहले ही घोषित कर चुकी है आतंकी
दरअसल भारत सरकार ने पहले ही 5 जनवरी, 2023 को TRF को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। अब अमेरिका द्वारा इसे वैश्विक आतंकी सूची में शामिल किए जाने से इस संगठन की अंतरराष्ट्रीय घेराबंदी और तेज होने की उम्मीद है। यह कार्रवाई न सिर्फ भारत के साथ एकजुटता का संकेत है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को भी मजबूत करती है।
जयशंकर ने दिया धन्यवाद
वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद उसे धन्यवाद दिया है। TRF पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद उन्होंने X पर लिखा कि, भारत-अमेरिका आतंकवाद विरोधी सहयोग की मजबूत पुष्टि हुई है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो को धन्यवाद कि उन्होंने TRF (लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रॉक्सी संगठन) को विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी (SDGT) घोषित किया। TRF ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस।