वाह क्या बात है, UPSC पास कर बना अफसर, फिर टीम इंडिया से किया डेब्यू,
सचिन-गांगुली संग खेला और वर्ल्ड कप टीम में भी मिला मौका
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Amay Khurasiya: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करना हर युवा का सपना होता है। IAS बनने की चाह भारत में सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में गिनी जाती है। यह परीक्षा इतनी कठिन मानी जाती है कि हर साल लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल होते हैं, लेकिन केवल कुछ ही सफलता पा पाते हैं। अब सोचिए, क्या एक ऐसा क्रिकेटर भी हो सकता है जिसने भारत के लिए डेब्यू करने से पहले UPSC पास की हो? जी हां, यह सच है। अमय खुरासिया भारत के इकलौते इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं जिन्होंने UPSC परीक्षा पास की और इसके बाद भारतीय टीम के लिए खेले।
क्रिकेट के मैदान से UPSC की सफलता तक
अमय खुरासिया का जन्म 1972 में मध्य प्रदेश में हुआ था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। अपने करियर में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया। 1999 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खुरासिया ने 5वें नंबर पर आकर 45 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली थी। यही पारी उन्हें तुरंत सुर्खियों में ले आई थी।
भारतीय टीम और इंटरनेशनल करियर
1999 के वर्ल्ड कप में भी अमय खुरासिया को टीम इंडिया में जगह मिली थी। हालांकि टीम में पहले से मौजूद बड़े खिलाड़ियों की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने भारत के लिए कुल 12 वनडे मैच खेले और 149 रन बनाए। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 2001 में श्रीलंका के खिलाफ था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खुरासिया का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने करीब 7000 रन बनाए।
क्रिकेट के बाद सरकारी नौकरी और कोचिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर होने के बाद खुरासिया ने अपने UPSC पास होने का फायदा उठाया और भारतीय कस्टम्स और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर काम किया। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट से भी दूरी नहीं बनाई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। खुरासिया ने मध्य प्रदेश के स्टार बल्लेबाज राजत पाटीदार और तेज गेंदबाज आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग दी और उनके करियर को दिशा दी।