पवन सिंह से पुरानी जंग, मगर पत्नी ज्योति की तारीफ...
अक्षरा सिंह के बयान ने बढ़ाई हलचल
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के राजनीति में कदम बढ़ाने की इच्छा का खुले दिल से समर्थन किया है। अक्षरा ने ज्योति को सशक्त और समझदार महिला बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खास बात यह है कि लंबे समय से पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच चली आ रही तनातनी के बीच यह बयान आया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब पुरानी रंजिशें खत्म होने की ओर हैं।
औरंगाबाद में कार्यक्रम के दौरान दिया बयान
औरंगाबाद में एक निजी समारोह में पहुंचीं अक्षरा सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह समाज के लिए अच्छा काम कर रही हैं और उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी सराहनीय है। अक्षरा ने कहा कि हर महिला को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने मगही भाषा में फैंस से बातचीत भी की और लोगों के प्यार का आभार जताया। हालांकि जब उनसे खुद राजनीति में आने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान काम पर है, राजनीति पर बाद में विचार करेंगी।
निजी विवादों से ऊपर उठने का संकेत
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का विवाद किसी से छिपा नहीं है। दोनों का रिश्ता कभी निजी स्तर पर भी जुड़ा था, लेकिन बाद में यह आरोप-प्रत्यारोप और मीडिया ट्रायल तक पहुंच गया। 2018 में पवन सिंह की दूसरी शादी ज्योति सिंह से होने के बाद दोनों के बीच खटास और बढ़ गई। ऐसे में अक्षरा का ज्योति की तारीफ करना एक नए समीकरण का संकेत देता है। जानकारों का मानना है कि अक्षरा अब निजी विवादों से ऊपर उठकर नई राह पर बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।
पवन-अक्षरा विवाद और ज्योति का रिश्ता
पवन सिंह और अक्षरा सिंह कभी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी थे, लेकिन समय के साथ यह रिश्ता टूट गया। अक्षरा ने पवन पर धमकी और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जिन्हें पवन ने खारिज कर दिया था। दूसरी ओर पवन सिंह की निजी जिंदगी भी विवादों से भरी रही है। उनकी पहली पत्नी नीलम ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी। 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी हुई, लेकिन यह रिश्ता भी तनाव से भरा रहा। ज्योति ने पवन पर मानसिक उत्पीड़न और गर्भपात के लिए दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है।
सिनेमा से सियासत तक का सफर
भोजपुरी सिनेमा की दुनिया से निकलकर अब पवन सिंह की पत्नी ज्योति राजनीति में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, अक्षरा सिंह का उनका समर्थन इस बात का संकेत है कि भोजपुरी स्टार्स अब समाज और राजनीति के मंच पर भी सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं।