कांग्रेसी सांसद की तरह बैलेट पेपर की मांग पर अखिलेश यादव का जोर,
SIR प्रक्रिया के दौरान मरे BLOs के परिवारों को मुआवजे की अपील
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
देश में चुनाव सुधारों को लेकर लोकसभा में जिस तरह की बहस चल रही है, उसमें कई बड़े मुद्दे तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के इस्तेमाल को लेकर लगातार संदेह जताए जा रहे हैं, इसलिए चुनाव बैलेट पेपर से करवाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया में दबाव में काम कर रहे BLOs की मौत का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। अखिलेश यादव ने मृतक BLOs के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता और नौकरी की मांग संसद में रखी।
बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग लोकसभा में चुनाव सुधारों पर जारी बहस में अखिलेश यादव ने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की तीन प्रमुख मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर कई बार सवाल उठे हैं, इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने चाहिए। उन्होंने दलील दी कि जब तक चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा वापस नहीं आता, तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता।
SIR प्रक्रिया में BLOs की मौत का मुद्दा अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने बताया कि इस समय BLOs भारी दबाव में काम कर रहे हैं और इसी वजह से अब तक 10 BLOs की मौत हो चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक BLOs के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल SP सांसद ने दावा किया कि चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने हजारों वोट हटा दिए, जबकि लोगों ने आवश्यक एफिडेविट भी जमा किए थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब पूरी तरह निष्पक्ष नहीं रह गया है और इसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन पैनल में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और मुख्य न्यायाधीश को शामिल किया जाए।
विपक्षी नेताओं ने की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात बहस के बाद अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, DMK की सांसद कनिमोझी और टीआर बालू ने मिलकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से संसद के उनके चैंबर में मुलाकात की। विपक्षी नेताओं ने चुनाव सुधारों से जुड़े अपने मुद्दे और चिंताएं स्पीकर के सामने रखीं।