मुंबई की तूफानी बारिश में पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग, लोग बोले- हैट्स ऑफ,
मगर वीडियो रिकॉर्डिंग पर उठे सवाल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Flight Landing News: मुंबई में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के बीच एयर इंडिया की एक फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कैप्टन नीरज सेठी की अद्भुत सूझबूझ और कमाल की स्किल साफ दिखाई देती है, जिन्होंने विमान में बैठे यात्रियों को सुरक्षित जमीन पर उतारा। लोग इस बहादुरी को सलाम कर रहे हैं और कह रहे हैं हैट्स ऑफ टू द पायलट। लेकिन इसी बीच एक दूसरी बहस भी छिड़ गई है कि आखिर यह वीडियो बना कैसे क्या यात्रियों ने फ्लाइट मोड की अनदेखी कर मोबाइल से रिकॉर्डिंग की।
पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित लैंडिंग
वीडियो में साफ दिखता है कि किस तरह भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के बावजूद विमान बहुत स्थिरता से रनवे पर उतरता है। यात्री भी हैरान रह गए कि इतनी खराब मौसम के बावजूद लैंडिंग कितनी आसानी से हो गई। सोशल मीडिया पर पायलट नीरज सेठी की तारीफों की बौछार हो रही है। कई यूजर्स ने लिखा सलाम ऐसे स्किलफुल पायलट को, असली हीरो यही हैं।
यात्रियों पर उठे सवाल
जहां पायलट की सराहना हो रही है, वहीं कई लोगों का ध्यान वीडियो में सुनाई देने वाली मोबाइल नोटिफिकेशन टोन पर गया। इससे साफ संकेत मिलता है कि कुछ यात्रियों ने फ्लाइट मोड को समय से पहले बंद कर दिया था। एक यूजर ने लिखा लैंडिंग शानदार रही, लेकिन मोबाइल ऑन करना गंभीर खतरा है। दूसरे ने कहा लोग इंतजार क्यों नहीं कर सकते जब तक विमान पूरी तरह रुक न जाए।
क्या कहते हैं नियम
एविएशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल तभी सुरक्षित है जब वह एयरप्लेन मोड में हो। टेकऑफ़ और लैंडिंग के समय यह नियम और भी सख्त होता है, क्योंकि उस दौरान विमान पर तकनीकी दबाव सबसे ज्यादा होता है। लापरवाही से मोबाइल ऑन करने पर नेविगेशन और रेडियो सिग्नल में दिक्कत आ सकती है। इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि पायलट की बहादुरी को सराहना चाहिए, लेकिन यात्रियों को भी सुरक्षा नियमों का पालन करना ज़रूरी है।
मुंबई में रेड अलर्ट जारी
इधर, मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण छह से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ हालात की समीक्षा की और कहा कि अगले 48 घंटे बेहद अहम होंगे।