चंद्रपॉल जूनियर की 21 महीने बाद वापसी हुई फ्लॉप,
बुमराह-सिराज ने वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर ढहा
26 days ago Written By: Ashwani Tiwari
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में कैरेबियाई टीम की हालत खराब हो गई। नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारत के तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई। ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल, जो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं, उन्हें पूरे 21 महीने बाद टीम में मौका मिला था। लेकिन अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में वह एक भी रन नहीं बना सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
चंद्रपॉल के बेटे को सिराज ने किया आउट वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने उतरे तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैंपबेल की जोड़ी सिर्फ 12 रन ही जोड़ सकी। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 11 गेंद खेलने वाले चंद्रपॉल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। चंद्रपॉल का यह प्रदर्शन उस मौके को भुनाने में नाकाम साबित हुआ, जिसका उन्हें लंबे इंतजार के बाद अवसर मिला था।
बुमराह ने कैंपबेल को भेजा पवेलियन पहले चंद्रपॉल का विकेट गिरने के बाद अगला झटका कैंपबेल के रूप में आया। जसप्रीत बुमराह ने 20 रन के स्कोर पर उन्हें आउट किया। कैंपबेल ने 8 रन बनाए, लेकिन वह भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।
कुलदीप ने भी झटके एक विकेट 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद शाई होप और रोस्टन चेज के बीच एक अच्छी साझेदारी बनी, लेकिन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी ने इस साझेदारी को तोड़ दिया और शाई होप का विकेट ले लिया।
सिराज ने मचाई तबाही सिराज ने सिर्फ चंद्रपॉल को ही नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाजों को भी अपने शिकार बनाया। उन्होंने ब्रेंडन किंग को क्लीन बोल्ड किया, जो सिर्फ 13 रन ही बना पाए। इसके बाद सिराज ने अथानेज को भी 12 रन पर आउट कर दिया। अथानेज का कैच स्लिप में खड़े केएल राहुल ने लपका।
90 रन पर पांच बल्लेबाज आउट सिराज और बुमराह की आक्रामक गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की पहली पारी का बुरा हाल कर दिया। टीम के टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज महज 90 रन पर ही पवेलियन लौट गए। शुरुआती सेशन में ही वेस्टइंडीज का टॉप ऑर्डर ढहने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम आगे खुद को कैसे संभालती है।