तालिबानी मंत्री मुत्तकी के स्वागत पर जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह का शॉकिंग रिएक्शन,
कहा-सिर शर्म से झुक जाना चाहिए
14 days ago Written By: Ashwani Tiwari
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी अपने सात दिन के भारत दौरे पर हैं। उनके इस दौरे को लेकर देश में बहस का माहौल है। कुछ लोग उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं, जबकि कई लोग इस दौरे का विरोध कर रहे हैं। खासतौर पर जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह ने मुत्तकी के स्वागत पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी समूह तालिबान के प्रतिनिधि का स्वागत करना शर्मनाक है।
मुत्तकी का जोरदार स्वागत मुत्तकी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देवबंद पहुंचे थे। वहां उनका स्वागत बड़े पैमाने पर हुआ और उनके लिए फूल बरसाए गए। इसे लेकर जावेद अख्तर ने कहा कि जो लोग आतंकवादियों के खिलाफ बोलते हैं, वे अब तालिबान के प्रतिनिधि का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवबंद को भी शर्म महसूस करनी चाहिए क्योंकि वही तालिबान लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा चुका है।
नसीरुद्दीन शाह का बयान सिनेमाई अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी इस स्वागत पर आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि भारतीय मुसलमानों का तालिबान के स्वागत का जश्न खतरनाक है। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी को यह सोचना चाहिए कि उसे अपने धर्म में सुधार और आधुनिकता चाहिए या तालिबान जैसी पिछड़ी विचारधारा अपनानी है।
तालिबान का इतिहास और महिलाओं की स्थिति जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह का जिक्र 2021 के अगस्त महीने की घटना से जुड़ा है, जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया। इसके बाद महिलाओं के अधिकार छीन लिए गए और शिक्षा और रोज़गार पर रोक लगाई गई। इस पर दुनिया और भारत ने विरोध जताया।
मुत्तकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस मुत्तकी ने भारत में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को दूर रखा गया। विरोध के बाद दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को बुलाया गया। उन्होंने मुत्तकी से बच्चियों की शिक्षा और महिलाओं के रोज़गार पर रोक के सवाल किए, लेकिन मुत्तकी इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।