आधार कार्ड पर फर्जी रीलों से रहें सावधान… नहीं रहेगा पिता, पति या C/o का नाम,
जानें क्या है सच्चाई
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Aadhaar Card News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल रील ने लोगों को परेशान कर दिया है। दावा किया जा रहा था कि अब Aadhaar Card में पिता, पति या C/o का नाम नहीं दिखेगा, और जन्म की तारीख में भी सिर्फ साल नजर आएगा। यह भी कहा गया कि नई व्यवस्था 15 अगस्त 2025 से लागू हो गई है। कई लोगों ने यह खबर देखकर चिंता जताई। लेकिन जब इस दावे की सच्चाई जांची गई, तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है।
जैसा पहले था, वैसा ही रहेगा Aadhaar Card UIDAI की ओर से इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आधार कार्ड में पहले की तरह ही पिता, पति या C/o का नाम पूरा लिखा जाएगा। केवल C/o का टैग पहले की तरह रहेगा। जन्म की तारीख (Date of Birth) भी पहले की तरह दिन/महीना/साल के फॉर्मेट में ही दिखाई देगी। यानी Aadhaar में किसी भी जानकारी को हटाने या सीमित दिखाने का दावा सिर्फ अफवाह है। सोशल मीडिया पर कई क्रिएटर्स केवल व्यूज के लिए ऐसी भ्रामक रीलें बना रहे हैं, जिनसे यूजर्स भ्रमित हो रहे हैं।
आधार कार्ड अपडेट अब हुआ महंगा हालांकि UIDAI ने एक बड़ा बदलाव किया है आधार कार्ड अपडेट कराने की फीस बढ़ा दी गई है। 1 अक्टूबर से डेमोग्राफिक, बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट अपडेट कराना पहले से महंगा हो गया है। अब नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल जैसी जानकारी में बदलाव के लिए 75 रूपए देने होंगे, जबकि पहले यह शुल्क 50 रूपए था। वहीं, बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, फोटो या आंखों का स्कैन बदलवाना) कराने पर अब 125 रूपए देने होंगे। अगर आप आधार सेंटर पर जाकर कागज-पत्र वाला अपडेट करवाते हैं, तो वहां भी 75 का शुल्क देना होगा। हालांकि, myAadhaar पोर्टल पर यह सर्विस 14 जून 2026 तक मुफ्त रहेगी।
10 साल में एक बार अपडेट करना जरूरी UIDAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड पिछले 10 सालों में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ, तो उसे अपना पता या पहचान से जुड़ी जानकारी दोबारा अपडेट करानी जरूरी है। इसका उद्देश्य है कि हर व्यक्ति की पहचान से जुड़ी जानकारी सही और अप-टू-डेट रहे।