PF से जुडी समस्या का तुरंत होगा निवारण,
उमंग ऐप के जरिए आपके फ़ोन पर होंगी EPFO की सारी सुविधाएं
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं और पीएफ से जुड़ी सेवाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने से परेशान हो चुके हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब सरकार ने UMANG App (Unified Mobile Application for New-age Governance) के जरिए EPFO की लगभग सभी प्रमुख सेवाएं आपके मोबाइल पर उपलब्ध करा दी हैं। यानी अब पीएफ क्लेम करना हो, पासबुक देखनी हो, यूएएन कार्ड डाउनलोड करना हो या क्लेम स्टेटस चेक करना हो, सब कुछ एक ही क्लिक पर संभव है।
PF क्लेम करना हुआ आसान
UMANG App पर EPFO की क्लेम सेवा के जरिए आप अपने UAN नंबर के आधार पर पीएफ का क्लेम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस मोबाइल नंबर और MPIN दर्ज करना होता है। अगर आप पहली बार उमंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार लॉगिन हो जाने के बाद, आप घर बैठे पीएफ क्लेम कर सकते हैं।
मिनटों में चेक करें क्लेम स्टेटस
पीएफ क्लेम करने के बाद सबसे बड़ी परेशानी होती है क्लेम की स्थिति जानना। अब UMANG App से यह प्रक्रिया भी बेहद आसान हो गई है। ऐप पर आपको सिर्फ अपनी मेंबर आईडी डालनी होती है और आप तुरंत देख सकते हैं कि आपका क्लेम किस स्टेज पर है।
तुरंत डाउनलोड करें UAN कार्ड
अगर आप नौकरी बदल रहे हैं या पीएफ से जुड़ी कोई भी सेवा ले रहे हैं, तो UAN कार्ड की जरूरत पड़ती है। अब इसके लिए आपको वेबसाइट्स पर भटकने की जरूरत नहीं। उमंग ऐप के जरिए आप जन्मतिथि डालकर सीधे UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो इसे PDF में सेव भी कर सकते हैं।
एक क्लिक में पासबुक की पूरी डिटेल
UMANG App पर आप अपनी पीएफ पासबुक भी देख सकते हैं। इसमें पिछले तीन महीनों का पूरा लेन-देन दिखाई देता है, कितना पैसा जमा हुआ, कितना ट्रांसफर हुआ और कितना बैलेंस है। चाहें तो आप इस पासबुक को भी PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
स्कीम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन
अगर आपने किसी नौकरी से इस्तीफा दिया है और भविष्य में फिर से काम करने की योजना बना रहे हैं, तो स्कीम सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। अब उमंग ऐप पर आप इसके लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिससे बार-बार ऑफिस जाने की झंझट खत्म हो गई है।
फेस ऑथेंटिकेशन से UAN जनरेशन और एक्टिवेशन
UMANG App में अब आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) भी शामिल की गई है। इससे यूएएन जनरेशन और लॉगिन की प्रक्रिया पहले से ज्यादा सुरक्षित और आसान हो गई है। पहली बार यूएएन बनवाने वालों के लिए यह फीचर बेहद उपयोगी है। अगर आपका यूएएन पहले से है लेकिन एक्टिवेट नहीं है, तो अब आप इसे फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आसानी से एक्टिव कर सकते हैं। यहां तक कि जिनका यूएएन पहले से एक्टिव है, वे भी अपनी पहचान की फेस वेरिफिकेशन से पुष्टि कर सकते हैं, जिससे लॉगिन और क्लेम प्रोसेस और भी तेज हो जाते हैं। UMANG App की शुरुआत का उद्देश्य EPFO से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना है, ताकि कर्मचारी बिना दफ्तर गए अपने मोबाइल से ही सभी जरूरी काम निपटा सकें।