कब आएगा रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 1 का रिजल्ट..!
यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
RRB NTPC CBT 1 के रिजल्ट का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहें है। सभी जानना चहते हैं कि आखिर रिजल्ट कब जारी होगा। बता दें कि बोर्ड ने नतीजे जारी करने की डेट को लेकर भी अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है। लेकिन ऐसे में उम्मीदवार लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए हुए हैं।
RRB NTPC CBT 1 रिजल्ट डेट पर क्या अपडेट है ?
हालांकि कई रिपोर्ट्स में ऐसादावा किया जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट 2025 इस महीने जारी नहीं होगा। संभावना है कि रिजल्ट सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में घोषित किए जाएं। हालांकि, अब तक रेलवे बोर्ड की तरफ से इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि 26 अगस्त 2025 को अधिकारियों की एक अहम बैठक भी इसी विषय पर हुई थी, जिसमें रिजल्ट को लेकर चर्चा की गई थी।
RRB NTPC CBT 1 रिजल्ट जारी होने के बाद कहां-कैसे चेक करें?
रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
सबसे पहले अपने क्षेत्रीय RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर RRB NTPC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
रिजल्ट के साथ ही बोर्ड उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड और कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा। इसके बाद आगे की चयन प्रक्रिया शुरू होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पक्की और लेटेस्ट जानकारी के लिए केवल RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें और समय-समय पर चेक करते रहें।