गुरुग्राम में लगा लंबा जाम तो सिर पर उठा ली स्कूटी,
अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा वीडियो
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बेंगलुरु के बाद अगर देश में ट्रैफिक जाम की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, तो वह है हरियाणा का गुरुग्राम। आए दिन सोशल मीडिया पर गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी घंटों तक जाम में फंसे लोगों की परेशानियां सामने आती हैं, तो कभी सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें। हाल ही में गुरुग्राम में महाजाम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने लोगों को हैरान कर दिया था। अब एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को चौंका दिया है।
स्कूटी को सिर पर उठाकर जाम से निकले दो युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम में गाड़ियां फंसी हुई हैं और लोग बेबस होकर अपने वाहनों पर बैठे हैं। इसी दौरान दो युवक अपने स्कूटी पर बैठकर जाम में फंसे रहने के बजाय, उसे सिर पर उठाकर जाम से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं, क्योंकि इस तरह की हिम्मत दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं है। 12 सेकंड के इस वीडियो में साफ नजर आता है कि कैसे दोनों युवक अपनी स्कूटी को एक साथ उठाकर भीड़भाड़ के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि या तो वे जाम से बहुत परेशान हो चुके थे, या फिर स्कूटी में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उन्होंने यह अनोखा तरीका अपनाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gurgaon_locals नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया है- “गुड़गांव के ट्रैफिक का एकमात्र समाधान।” वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 19 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो में दिख रही गाड़ियों के नंबर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का ही है। ज्यादातर वाहनों पर HR नंबर प्लेट नजर आ रही है।
यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग इस वीडियो को मजाकिया नजरिए से देख रहे हैं, तो कुछ इसे गुरुग्राम के ट्रैफिक की गंभीर समस्या से जोड़ रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा – “भाई कार कैसे ले जाएं?” दूसरे यूजर ने सुझाव दिया – “जैसे मेट्रो के लिए जमीन के अंदर टनल बनाई जाती है, वैसे ही इन सड़कों पर भी 3-3 फीट के पिलर बनाकर बड़े व्यास के पाइपलाइन डाले जाएं, ताकि लोग अपने वाहन उसमें चला सकें।” तीसरे यूजर ने हंसते हुए लिखा – “उठा तो लूं मैं भी, बस एंबुलेंस तैयार रखना।”
गुरुग्राम का ट्रैफिक – एक स्थायी समस्या
गुरुग्राम का ट्रैफिक जाम अब कोई नई बात नहीं रही। आए दिन होने वाले जाम से लोग परेशान रहते हैं, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की हकीकत बयां करते हैं। यह वीडियो भी इसी सच्चाई का एक और उदाहरण बन गया है।