गर्मी लगी तो ट्रेन की बर्थ पर ही कूलर लगाकर सो गया शख्स,
वीडियो हुआ वायरल
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो लोगों को हैरान भी कर देते हैं और सोचने पर मजबूर भी। कभी खौफनाक घटनाएं देखने को मिलती हैं, तो कभी ऐसे जुगाड़ सामने आते हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। भारतीय लोग जुगाड़ में हमेशा से ही सबसे आगे माने जाते हैं। किसी भी मुश्किल काम को आसान बनाने से लेकर नामुमकिन लगने वाली चीजों को मुमकिन करने तक, भारतीयों की क्रिएटिविटी के उदाहरण आए दिन देखने को मिलते रहते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिमाग चकरा दिया है।
ट्रेन की बर्थ पर चलता कूलर, सामने सो रहा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन की बर्थ पर आराम से सो रहा है और बर्थ के किनारे पर एक कूलर रखा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि कूलर न सिर्फ रखा है, बल्कि चल भी रहा है। वीडियो में साफ नजर आता है कि कूलर का प्लग साइड में लगे स्विच बोर्ड में लगा हुआ है। ट्रेन का कोच देखने से यह स्पष्ट होता है कि यह स्लीपर क्लास का डिब्बा है, जहां आमतौर पर एसी की सुविधा नहीं होती। इस अनोखे जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। बहुत से लोगों का कहना है कि ट्रेन की बर्थ पर कूलर लगाकर सोते हुए शायद ही किसी ने पहले कभी किसी को देखा होगा।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aarshu_shukla_79 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर ढेरों लाइक आ चुके हैं और लोग लगातार मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ट्रेन की इंटर्नल सप्लाई 110 वोल्ट होती है, तो इसने 230 वोल्ट का कूलर कैसे चला दिया?” दूसरे यूजर ने चेतावनी देते हुए लिखा, “हंसने की बात नहीं है, शॉर्ट सर्किट से पूरी ट्रेन में आग लग सकती है।” वहीं, तीसरे यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया, “जनरल डिब्बे में फर्स्ट एसी का मज़ा।” वीडियो पर हो रही प्रतिक्रियाएं साफ दिखाती हैं कि यह अनोखा जुगाड़ लोगों को हैरान करने के साथ-साथ खूब मनोरंजन भी कर रहा है।