विदाई की कार नहीं आई तो कैब बुक कर ससुराल निकल गई दुल्हन,
‘स्वाभिमान की विदाई’ का वीडियो हुआ वायरल
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोचिए, शादी का दिन हो, मंडप सजा हो, फेरे हो चुके हों, मेहमान तालियां बजा रहे हों, लेकिन विदाई के वक्त कुछ ऐसा हो जाए जो किसी ने सोचा भी न हो। ऐसा ही नज़ारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला, जहां दुल्हन ने अपनी विदाई के लिए न कोई सजधज वाली कार मांगी, न किसी पर गुस्सा निकाला, बल्कि खुद अपना मोबाइल निकाला, ऐप खोला और कैब बुक करके अपने दूल्हे के साथ ससुराल रवाना हो गई। यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि एक असली घटना है, जिसे लोग ‘स्वाभिमान विदाई’ कहकर सराह रहे हैं।
विदाई की कार नहीं आई, तो दुल्हन ने उठाया स्मार्ट कदम
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन विदाई के लिए तैयार खड़ी है। मेहमानों की भीड़ लगी है, रिश्तेदारों की बातें चल रही हैं, लेकिन जब कोई सजी-धजी कार नहीं आती, तो दुल्हन चुपचाप अपना मोबाइल निकालती है। मुस्कुराते हुए वह कैब बुक करती है, फोन पर ड्राइवर से बात करती है, गाड़ी की पहचान पूछती है और कुछ ही देर में कैब उसके दरवाजे पर पहुंच जाती है। दूल्हा भी चुपचाप उसका साथ देता है। बिना किसी ड्रामे, बिना किसी शिकायत और बिना किसी दिखावे के, दूल्हा-दुल्हन उस कैब में बैठते हैं और ससुराल के लिए रवाना हो जाते हैं। पास खड़े मेहमानों और रिश्तेदारों के चेहरे पर हैरानी साफ झलकती है। जैसे ही कैब आगे बढ़ती है, वीडियो भी यहीं खत्म हो जाता है।
लड़के के घरवालों की नाराज़गी, दुल्हन की शांति
वायरल वीडियो के मुताबिक, शादी भले ही पूरे धूमधाम से हुई, लेकिन लड़के के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इसी नाराजगी के चलते विदाई के लिए कोई कार या सजावट की व्यवस्था नहीं की गई। दुल्हन को जब यह बात पता चली, तो उसने न कोई हंगामा किया, न आंसू बहाए। उसने अपनी शांति और आत्मसम्मान बनाए रखा और बड़े सलीके से खुद ही कैब बुक कर ली। उसके इस फैसले ने न सिर्फ मेहमानों को चौंकाया बल्कि सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
यूजर्स ने दी दुल्हन को ‘स्वाभिमान विदाई’ की उपाधि
वीडियो को @prettymoon_23 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स दुल्हन की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं नारी… अपने स्वाभिमान और प्यार, दोनों को एक साथ निभा लिया।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया: “बहुत खूब बहन! लोगों का काम है परेशान करना, तुम अपना रास्ता खुद बनाना।” वहीं एक और यूजर ने कहा: “क्या बात है… दिल खुश कर दिया।”