चैनल फेल होने पर चोर बनी यूट्यूबर,
रिश्तेदार के घर से उड़ाए दस लाख के गहने
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक यूट्यूबर अपने चैनल से आमदनी न होने के कारण चोरी की राह पर चल पड़ी। पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय संजीदा बी ने अपने रिश्तेदार के घर से करीब 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ली। जब वारदात का पर्दाफाश हुआ, तो चोरी की वजह और तरीका दोनों ने ही सभी को हैरान कर दिया।
पड़ोसी के घर पर रखा निशाना
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना गोहलपुर थाना क्षेत्र की है, जहां सजदा बी (32) जुलाई महीने में आधारताल स्थित अपने रिश्तेदार के घर गई थीं। यहां उनकी मुलाकात संजीदा बी (38) से हुई। बातचीत के दौरान जब सजदा ने बताया कि वह जल्द ही अपने मायके जाने वाली हैं, तभी संजीदा के दिमाग में चोरी की योजना बनने लगी। उसने चुपके से सजदा के घर की चाबी चुरा ली और उसे अपने पास रख लिया।
चाबी से खोला ताला, उड़ाए जेवर और नकदी
जैसे ही सजदा बी मायके चली गईं, संजीदा स्कूटी पर उनके घर पहुंची। चाबी से ताला खोला, अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराई, फिर अलमारी व घर को ताला लगाकर वापस अपने घर लौट गई। करीब एक हफ्ते बाद जब सजदा बी घर लौटीं, तो बाहर से सब कुछ सामान्य दिखा, लेकिन घर के अंदर पहुंचने पर अलमारी खाली थी। सजदा ने तुरंत गोहलपुर थाने में चोरी की FIR दर्ज कराई।
बिना ताला तोड़े चोरी से पुलिस हैरान
वहीं जांच के दौरान पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही था कि ताला तोड़े बिना चोरी कैसे हुई। शक करीबी लोगों पर गया। सजदा बी के घर जाने और मायके पहुंचने की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की गई। पुलिस ने संजीदा पर निगाह रखी, क्योंकि उसका व्यवहार संदिग्ध लग रहा था।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज़
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला को बुर्का पहने स्कूटी पर सजदा बी के घर के आसपास घूमते देखा। स्कूटी का नंबर ट्रेस करने पर वह संजीदा के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई। इसके बाद पुलिस ने संजीदा को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार संजीदा टूट गई और अपना अपराध कबूल कर लिया।
यूट्यूब चैनल की असफलता बनी वजह
गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश कुमार पटेल ने बताया कि पूछताछ में संजीदा ने खुलासा किया कि उसने खाना बनाने की रेसिपी पर आधारित एक यूट्यूब चैनल बनाया था। लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद चैनल सफल नहीं हो सका। चैनल को प्रमोट करने के लिए उसने कर्ज लिया, लेकिन सफलता न मिलने पर कर्ज बढ़ता गया। कर्ज चुकाने के दबाव में आकर उसने अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी की योजना बनाई।
पुलिस ने जेवर बरामद किए, संजीदा जेल भेजी गई
पुलिस ने संजीदा के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद कर लिए हैं। अपराध स्वीकार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। यह मामला न सिर्फ रिश्तों में विश्वास की डोर को हिला देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सोशल मीडिया पर असफलता किस तरह कभी-कभी इंसान को गलत रास्ते पर ले जा सकती है।