बिहार में मंत्री श्रवन कुमार पर ग्रामीणों ने किया हमला,
जान बचाकर पैदल भागे मंत्री
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार के नालंदा जिले के हिलसा में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधानसभा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि मंत्री श्रवण कुमार को जान बचाने के लिए पैदल भागना पड़ा। हालांकि, सुरक्षाबलों की मदद से वह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
सड़क हादसे के बाद भड़के ग्रामीण
पिछले दिनों पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें मलावां गांव के भी लोग शामिल थे। इसी घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने मंत्री श्रवण कुमार बुधवार सुबह हिलसा के मलावां गांव पहुंचे थे। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और मंत्री सामने आए, वहां पहले से मौजूद नाराज़ ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया।
पैदल भागकर बचाई जान
हमले के दौरान मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें किसी तरह बचा लिया, लेकिन खुद सुरक्षा टीम और समर्थक ग्रामीणों के निशाने पर आ गए। पत्थरबाजी और हाथापाई के बीच मंत्री श्रवण कुमार को करीब एक किलोमीटर तक पैदल भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
एक सिपाही गंभीर, इलाके में तनाव
हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड और कई समर्थक घायल हो गए हैं। घायलों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गांव और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
मंत्री पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने हमले के दौरान बनाए गए वीडियो फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।