Vice President Election 2025: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन…
एनडीए के सीपी राधाकृष्णन से होगी टक्कर…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय राउत समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। दरअसल बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन से होगा, जिन्होंने बुधवार (20 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया था।
160 सांसदों का मिला समर्थन
सुदर्शन रेड्डी के नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं। इन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और द्रमुक नेता तिरुचि शिवा समेत कुल 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक और अनुमोदक हस्ताक्षर किए। बी. सुदर्शन रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश होने के साथ-साथ गोवा के लोकायुक्त भी रह चुके हैं।
दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से
इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव की खासियत यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।
-
बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश (वर्तमान में तेलंगाना) के रंगारेड्डी जिले से हैं।
-
वहीं, सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था।
सीपी राधाकृष्णन दक्षिण भारत में भाजपा को मजबूत करने के लिए लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। वहीं, विपक्ष का मानना है कि सुदर्शन रेड्डी के न्यायिक अनुभव और साख से उन्हें व्यापक समर्थन मिल सकता है।
जयराम रमेश ने दी जानकारी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार के बयान वाला लेटर भी सार्वजनिक किया और लिखा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार इस चुनाव में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।