50 से घटकर 10 प्रतिशत पर आ जाएगा अमेरिकी टैरिफ..!
भारत के इस बड़े अधिकारी ने किया खुलासा
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में खिंचाव आया था। हालांकि अब भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने बड़ा दावा किया है कि अमेरिका जल्द ही भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ को हटा सकता है।
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने किया दावा नागेश्वरन ने गुरुवार (18 सितंबर) को एक अखबार के इंटरव्यू के दौरान कहा कि, यह पेनल्टी टैरिफ राजनीतिक परिस्थितियों के कारण लागू किया गया था, लेकिन हाल के घटनाक्रम को देखते हुए संभावना है कि यह 30 नवंबर से आगे नहीं रहेगा। उन्होंने साफ किया कि इस संबंध में उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन हाल की बातचीत से संकेत मिलते हैं कि दोनों देश तनाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसी हफ्ते अमेरिकी वार्ताकार भारत पहुंचे थे और यहां ट्रेड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी।
कितना घट सकता है टैरिफ ? आपको बताते चलें कि, अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। बाद में रूस से तेल आयात करने की वजह से भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ और लगा दिया गया, जिससे कुल टैरिफ दर 50 प्रतिशत हो गई। यदि अमेरिका 25 प्रतिशत पेनल्टी टैरिफ हटा देता है तो यह दर घटकर 25 प्रतिशत पर आ जाएगी। वहीं अगर भारत का रेसिप्रोकल टैरिफ भी घटाया गया तो यह 10 से 15 प्रतिशत तक सीमित रह सकता है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बातचीत से खुल रही संभावनाएं गौतलब हो कि, भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से ट्रेड डील पर सहमति नहीं बन सकी थी। लेकिन हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधियों की भारत यात्रा के दौरान बातचीत सकारात्मक रही। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टैरिफ और व्यापार समझौते से जुड़े मुद्दों पर जल्द ही ठोस प्रगति हो सकती है।
इन सेक्टरों पर पड़ा असर दरअसल भारत के लिए अमेरिका एक बड़ा निर्यात बाजार है, लेकिन टैरिफ की वजह से कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं। इनमें टेक्सटाइल और गारमेंट्स, जेम्स एंड ज्वेलरी, केमिकल्स, लेदर गुड्स और सीफूड सेक्टर शामिल हैं। टैरिफ में कमी आने पर इन उद्योगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है और निर्यात को बढ़ावा मिल सकता है।