ट्रंप के टैरिफ बम से हाहाकार,
भरभराकर गिरा शेयर मर्केट
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अक्टूबर 2025 से सभी ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं के आयात पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा का असर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ दीखाई दिया है। इसके अलावा, भारी ट्रकों पर 25 फीसदी और किचन कैबिनेट व अन्य उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा ने वैश्विक बाजारों को भी हिला दिया।
सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 203.67 अंक टूटकर 80,956.01 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 में 72.3 अंकों की गिरावट आई और यह 24,818.55 के स्तर पर खुला। फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया।
सन फार्मा को सबसे बड़ा नुकसान बीएसई पर सन फार्मा सबसे ज्यादा गिरावट में रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स का नंबर रहा। वहीं, मुनाफे में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो (L&T), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और टाटा स्टील शामिल रहे। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें क्रमशः 0.62 फीसदी और 0.28 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
एशियाई बाजार भी लाल निशान में ट्रंप के हाई टैरिफ फैसले का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.28 फीसदी गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.3 फीसदी नीचे रहा।
अमेरिकी बाजारों पर दबाव जारी आपको बताते चलें कि, गुरुवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बेरोजगारी दावों में अप्रत्याशित कमी और जीडीपी ग्रोथ में सुस्ती के चलते साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती की संभावना और कम हो गई है। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.5 फीसदी, एसएंडपी 500 0.5 फीसदी और डॉव जोन्स 0.38 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। गौरतलब है कि गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 555.95 अंक या 0.68 फीसदी गिरकर 81,159.68 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 50 भी 166.05 अंक यानी 0.66 फीसदी टूटकर 24,890.85 के स्तर पर बंद हुआ था।