ट्रंप का नया धमाका…विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ का ऐलान,
हॉलीवुड में मची हलचल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ (कर) लगाने की धमकी दी है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को दूसरे देशों ने “चुरा लिया” है और इस वजह से खासकर कैलिफोर्निया सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
“कैंडी चुराने जैसा…” सोमवार को ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हमारा फिल्म निर्माण व्यवसाय अमेरिका से चोरी कर लिया गया है, जैसे किसी बच्चे से कैंडी छीन लेना। कैलिफोर्निया, जहां एक कमजोर और अयोग्य गवर्नर है, इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।” उन्होंने कहा कि यह 100% टैक्स उन सभी फिल्मों पर लगेगा, जो अमेरिका के बाहर बनाई जाएंगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह टैक्स कब से लागू होगा और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स पर बनी फिल्मों पर भी इसका असर होगा या नहीं।
कनाडा ने जताई कड़ी आपत्ति वहीं इस फैसले पर कनाडाई चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस प्रस्ताव पर नाराज़गी जताई है। संस्था की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैथरीन फॉर्टिन-लेफेवरे ने कहा, “ये टैरिफ अमेरिकी स्टूडियोज़ को ही नुकसान पहुंचाएंगे क्योंकि वे कनाडा की लोकेशन, टेक्निकल क्रू और इंसेंटिव पर काफी हद तक निर्भर रहते हैं। इससे निवेश प्रभावित होगा, नौकरियां जाएंगी और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा।”
विशेषज्ञों ने उठाए सवाल वहीं इसपर निवेश विश्लेषक डैन कोट्सवर्थ ने कहा कि यह साफ करना मुश्किल होगा कि “अमेरिकन मूवी” की परिभाषा क्या होगी। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई फिल्म अमेरिका में शूट हो लेकिन निर्देशक, कलाकार या पैसा विदेशी हो, तो क्या उस पर टैक्स लगेगा? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिल्में जबरन अमेरिका में ही बनानी पड़ीं तो उनकी लागत बहुत बढ़ जाएगी और आखिरकार इसका बोझ दर्शकों पर पड़ेगा।
ब्रिटेन भी चिंतित वहीं इस फैसले को लेकर ब्रिटेन सरकार ने भी चिंता जाहिर की है। सरकार ने कहा है कि वह इस टैरिफ से जुड़े विवरणों का इंतजार कर रही है, क्योंकि इसका असर ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ सकता है।
अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत ट्रंप भले ही इंडस्ट्री को “मरती हुई” बता रहे हों, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका अभी भी फिल्म निर्माण का बड़ा केंद्र है। प्रॉडप्रो रिसर्च फर्म के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में 14.54 अरब डॉलर का प्रोडक्शन खर्च हुआ। हालांकि, यह 2022 की तुलना में 26% कम है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों ने ज्यादा प्रोडक्शन आकर्षित किया है। हाल की कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों जैसे Deadpool & Wolverine, Wicked और Gladiator II का बड़ा हिस्सा अमेरिका के बाहर शूट किया गया है।
मार्केट पर सीमित असर दरअसल फिल्मों के अलावा ट्रंप ने लकड़ी, फर्नीचर और दवाओं पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगाए हैं। 14 अक्टूबर से सॉफ्टवुड टिम्बर, किचन कैबिनेट और फर्नीचर पर 10% से 25% तक शुल्क लगाया जाएगा। पेटेंटेड दवाओं पर तो उन्होंने पहले ही 100% टैरिफ का ऐलान कर दिया था। वहीं फिलहाल निवेशक इस प्रस्ताव को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नेटफ्लिक्स और डिज़्नी के शेयरों में हल्की गिरावट आई थी, लेकिन जल्द ही वे संभल गए।