“Trump Was Right About Everything” की हैट पहनकर ट्रंप का अनोखा दावा…
कहा उनकी पहल से हुआ था भारत-पाक युद्ध विराम
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया था। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में “Right About Everything” लिखी टोपी पहनकर ट्रंप ने कहा कि उनकी दखलअंदाजी ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को टाल दिया। उनके मुताबिक उस समय हालात बेहद गंभीर थे और दोनों देश बड़े परमाणु संघर्ष की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन उनकी पहल से स्थिति संभल गई।
भारत का कड़ा जवाब
ट्रंप के दावे के जवाब में भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि संघर्षविराम का फैसला किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के DGMO डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच सीधी बातचीत के बाद लिया गया था। नई दिल्ली का कहना है कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान उठाने के बाद ही संघर्षविराम पर सहमत होना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि ऑपरेशन को रोकने का निर्णय पूरी तरह भारत का था और इसमें किसी भी विदेशी नेता की कोई भूमिका नहीं रही।
ट्रंप के बार-बार दोहराए जा रहे दावे
ट्रंप ने पहली बार 10 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था कि वॉशिंगटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच “पूरी और तत्काल” संघर्षविराम करवाया है। उन्होंने दावा किया था कि इसके लिए एक रात लंबी बातचीत चली। तब से लेकर अब तक ट्रंप सार्वजनिक रूप से 40 से अधिक बार यह दोहरा चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया और परमाणु युद्ध को रोका।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान
भारत-पाकिस्तान के मामले पर दावा करने के साथ ही ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्तों में वे एक “बड़ा और अहम” फैसला लेने वाले हैं।
उनके मुताबिक यह फैसला रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने का हो सकता है, या फिर रूस पर भारी टैरिफ लगाने का। ट्रंप ने यहां तक कहा कि यह भी संभव है कि अमेरिका पूरी तरह से दूरी बना ले और साफ कह दे कि “यह हमारी नहीं, बल्कि यूक्रेन की लड़ाई है।”
पुतिन-जेलेंस्की बैठक पर ट्रंप का जोर
ट्रंप ने इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच आमने-सामने की बैठक कराने पर जोर दिया। उनका कहना है कि युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों नेताओं का एक साथ बैठना बेहद जरूरी है। ट्रंप ने कहा, “टैंगो डांस के लिए दो लोग चाहिए। अगर दोनों नहीं मिलते तो फिर मेरी कोशिश का क्या मतलब रह जाएगा।”
ट्रंप का दावा: सात युद्ध खत्म, तीन युद्ध रोके
ट्रंप ने अपने बयान में आगे दावा किया कि अब तक उन्होंने सात युद्धों को खत्म किया है और तीन बड़े युद्धों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर दस युद्धों को सुलझाने में उनका योगदान रहा है। हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन-किन युद्धों की बात कर रहे हैं।