अंनत चतुर्दशी पर मुंबई को ह्युमन बम से उड़ाने की धमकी,
पुलिस का हाई अलर्ट
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरे मुंबई में जहां गणपति विसर्जन की धूम है, वहीं शहर में दहशत का माहौल भी बन गया है। मुंबई पुलिस को ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि शहर में 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाए गए हैं और 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल करके धमाके किए जाएंगे। संदेश में खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” नामक संगठन बताने वाले ने कहा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं और मुंबई में बड़े पैमाने पर हमला करने की साजिश रची गई है।
मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर
धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में चेकिंग तेज कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस संदेश को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। मुंबई भारत के सबसे घनी आबादी वाले शहरों में से एक है, ऐसे में पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती।
ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने दी स्थिति की जानकारी
ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर में सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारी की गई है। बीएमसी के साथ समन्वय कर विसर्जन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए गए हैं। इस बार 6000 सार्वजनिक मंडलों की मूर्तियां और करीब 1.5 लाख घरेलू मूर्तियों के विसर्जन की योजना बनाई गई है। इसके लिए गिरगांव, जुहू और अन्य प्रमुख समुद्र तटों के अलावा कई स्थानों पर कृत्रिम तालाब भी बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 12 एडीएल सीपी, 40 डीसीपी और कुल 18,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
ड्रोन, CCTV और AI से निगरानी
सुरक्षा के मद्देनज़र राइट कंट्रोल टीम, एसआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी के लिए ड्रोन, CCTV और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति के किसी भी निजी ड्रोन को उड़ाने की इजाजत नहीं होगी। सभी पार्किंग, बेसमेंट और संवेदनशील स्थानों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। BDDS टीमों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके।
ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन के विशेष इंतजाम
ट्रैफिक ज्वाइंट सीपी ने बताया कि विसर्जन के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी सोशल मीडिया, ट्विटर और FM रेडियो के माध्यम से लगातार दी जाएगी। एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और 538 लाइफ गार्ड्स के साथ कोस्ट गार्ड की भी तैनाती की गई है। खतरनाक ब्रिजों पर मूर्ति ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन पुलिस ने भीड़भाड़ या जमावड़े पर सख्त पाबंदी लगाई है।
धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, जिस व्हाट्सऐप नंबर से धमकी भरा संदेश भेजा गया है, उसकी लोकेशन ट्रेस करने का काम तेजी से चल रहा है। पुलिस का कहना है कि शहर में फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मुंबई पुलिस हमेशा अलर्ट पर रहती है और हमारी नजर हर गतिविधि पर है। जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। शहर सुरक्षित है और हालात पर पूरी तरह काबू है।”
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
मुंबई पुलिस के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब शहर को इस तरह की धमकी मिली है। हालांकि, इस बार मामला अनंत चतुर्दशी के उत्सव के दौरान आया है, जब लाखों लोग विसर्जन में शामिल होने के लिए सड़कों पर होंगे। इसी वजह से सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत किया गया है।