गुरुग्राम में देर रात अचानक तीस राउंड फायरिंग से दहशत,
कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने ली जिम्मेदारी
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
गुरुग्राम के सेक्टर 45 में गुरुवार (18 सितंबर) की रात उस समय अफरातफरी और सनसनी फैल गई, जब एमएनआर (MNR) बिल्डर के ऑफिस पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। करीब साढ़े नौ बजे हुई इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, चार से पांच हथियारबंद बदमाश गेट के ऊपर से कूदकर अंदर दाखिल हुए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि ऑफिस में मौजूद कर्मचारी इस हमले से बाल-बाल बच गए।
सोशल मीडिया पर गैंगस्टर ने कबूला हमला वहीं इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद ली है। वायरल पोस्ट में नांदल ने दावा किया कि यह हमला उसके इशारे पर कराया गया था। उसने साफ तौर पर लिखा कि वारदात की वजह पैसों का पुराना लेन-देन है। नांदल ने आरोप लगाया कि रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार ने साल 2019 से उसका पैसा देना है, लेकिन उसने पैसा चुकाने की बजाय अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड भागने का रास्ता चुना। इसी विवाद के चलते यह हमला कराया गया।
धमकी से मचा हड़कंप दीपक नांदल ने अपनी पोस्ट में न केवल फायरिंग की जिम्मेदारी ली बल्कि बाकायदा चेतावनी भी जारी की। उसने कहा कि जिसके भी उसके पैसे बकाया हैं, वे जल्द से जल्द हिसाब चुकता कर दें, वरना नतीजा बुरा होगा। उसकी यह धमकी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है।
पुलिस जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस ने फिलहाल किसी गैंग की संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। क्राइम टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्डिंग का मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके। आपको बताते चलें कि वारदात के समय ऑफिस में कई कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किस्मत से कोई घायल नहीं हुआ। हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसकी वजह से बिल्डिंग की दीवारों और शीशों पर गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं।