भांजे की फीस भरने के नहीं थे पैसे..तो पट्टी पाना, पेंचकस लेकर नाबालिग संग ATM पहुंच गई मौसी,
CCTV फुटेज से हुई पहचान
9 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आर्थिक तंगी के चलते एक महिला ने अपने नाबालिग भांजे के साथ मिलकर एटीएम से पैसे चोरी करने की योजना बनाई। महिला का मकसद भांजे की स्कूल फीस भरना था, लेकिन उसकी योजना नाकाम हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
फीस के लिए उठाया अपराध का कदम
पुलिस जांच में सामने आया कि 24 वर्षीय महिला, जो नरसिंहपुर की रहने वाली है, अपने 16 वर्षीय भांजे की स्कूल फीस भरने में असमर्थ थी। भांजे की 11वीं कक्षा की फीस चुकाने के लिए महिला ने रात के अंधेरे में चोरी करने की योजना बनाई। इसके लिए वह अपने भांजे के साथ एसबीआई रॉयल स्कूल शाखा के एटीएम पर पहुंची। लोहे की रॉड, स्टील की रिंग रॉड, पट्टी पाना, पेंचकस और अन्य औजार लेकर दोनों एटीएम मशीन तोड़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन जब एटीएम से पैसे नहीं निकल सके तो उन्होंने वहां लगे तीन सीसीटीवी कैमरे निकालकर अपने साथ ले गए।
घर से बरामद हुए औजार और कैमरे
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद महिला की पहचान की गई। पुलिस ने उसके घर से चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार, एक्टिवा गाड़ी और एटीएम से चुराए गए तीन कैमरे बरामद किए। एक कैमरा एक्टिवा की डिक्की से मिला जबकि दो कैमरे महिला के घर से जब्त किए गए।
पुलिस ने की कार्रवाई
संजीवनी नगर थाना प्रभारी वीडी द्विवेदी ने बताया कि महिला के खिलाफ धारा 303(2), 334(2), 324(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग भांजे को भी विधि विवादित बालक के रूप में दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। महिला से पूछताछ के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त एक्टिवा, चोरी किए गए कैमरे और औजारों को भी जब्त कर लिया गया है।