मोदी अपमान पर पटना में जमकर हुई झंडा-डंडा फाइट,
आपस में भिड़े भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्त्ता
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद पटना की सड़कों पर जमकर हंगामा हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान हालात बेकाबू हो गए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कांग्रेस कार्यकर्ता भी कार्यालय से बाहर निकल आए और फिर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से भिड़ंत हो गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह प्रधानमंत्री का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। मामले ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
नितिन नबीन की चेतावनी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नबीन ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। प्रधानमंत्री का अपमान किया है, तो एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर फेंके जा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते। हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे।"
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, "इसका करारा जवाब दिया जाएगा। यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है। नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है।"
अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
यह विवाद तब शुरू हुआ जब बिहार में कांग्रेस और राजद की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक रफीक उर्फ राजा को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर सिमरी थाना में कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई थी।
बीजेपी ने राहुल गांधी से मांगी माफी
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से इस पूरे मामले पर सार्वजनिक माफी की मांग की है। पटना की सियासत इस समय गर्म है। एक तरफ भाजपा इसे प्रधानमंत्री का अपमान बता रही है, वहीं कांग्रेस और राजद सरकार पर हमलावर हैं। इस विवाद ने बिहार के राजनीतिक माहौल में नई हलचल मचा दी है।