गर्लफ्रेंड की ग़लती की पूरे गांव को सजा, खंबे पे चढ़कर काट डाले तार,
वीडियो हुआ वायरल
6 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
प्यार में लोग अक्सर अजीबो-गरीब हरकतें कर बैठते हैं, लेकिन इस बार एक युवक ने गुस्से में ऐसा कदम उठा लिया, जिसने इंटरनेट पर लोगों को हैरान भी कर दिया और हंसी में भी डाल दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में युवक बिजली के खंभे पर चढ़कर हाथ में बड़ी कटर लिए नजर आ रहा है। कुछ ही पलों बाद वह बिजली की तारें काट देता है, जिसके बाद पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है।
प्रेमिका से नाराजगी में उठाया अजीब कदम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक अपनी प्रेमिका से नाराज था। उसका आरोप था कि जब भी वह उसे फोन करता, लाइन हमेशा बिजी मिलती। गुस्से में आकर युवक ने बातचीत से समस्या सुलझाने के बजाय एक खतरनाक और अजीब कदम उठाया और पूरे गांव की बिजली काट डाली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक खंभे पर चढ़कर तार काटता है, जबकि नीचे खड़े लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहते हैं। हालांकि, यह वीडियो अभी तक सत्यापित नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर छाए मीम्स और रिएक्शन
वहीं जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने युवक को “फिल्मी आशिक” कहा तो किसी ने लिखा, “इसने पावर कट का नया मतलब बता दिया।” कई यूजर्स ने मजाक में यह भी कहा कि ऐसा सीन तो आमतौर पर सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता है, लेकिन अब असल जिंदगी में भी देखने को मिल गया।
खतरनाक है बिजली की तारों से छेड़छाड़
हालांकि यह मामला देखने में मजेदार लग रहा है, लेकिन हकीकत में यह बेहद खतरनाक है। बिजली की तारों से छेड़छाड़ न केवल अपनी जान के लिए जोखिम भरी है, बल्कि पूरे इलाके के लिए बड़ा खतरा भी बन सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की हरकतें गैरकानूनी हैं और कभी भी गंभीर हादसे का कारण बन सकती हैं।