ख़त्म हुई जगदीप धनखड़ की तलाश,
जानें कहां बीत रहा पूर्व उपराष्ट्रपति का समय
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बीते कुछ दिनों से उठ रही चर्चाओं और विवादों पर अब विराम लग गया है। दरअसल, विपक्ष लगातार यह दावा कर रहा था कि 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से धनखड़ “नजरबंद” हैं या कहीं लापता हो गए हैं। हालांकि, ताज़ा रिपोर्ट्स ने साफ कर दिया है कि धनखड़ पूरी तरह से अपने आधिकारिक बंगले में सुरक्षित हैं और परिवार के साथ सामान्य जीवन जी रहे हैं। वे इस समय नया सरकारी आवास मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
योग, टेबल टेनिस और ओटीटी में व्यस्त हैं धनखड़
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 74 वर्षीय धनखड़ अपनी दिनचर्या को लेकर बेहद नियमित हैं। सुबह की शुरुआत योग से होती है, जहां वे अपने योग टीचर के साथ सेशन लेते हैं। वहीं शाम के समय उन्हें लुटियंस जोन स्थित उपराष्ट्रपति आवास के मिनी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में टेबल टेनिस खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा, धनखड़ इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पसंदीदा वेब सीरीज़ का आनंद ले रहे हैं। उनकी वॉच लिस्ट में “द लिंकन लॉयर” और “हाउस ऑफ कार्ड्स” जैसे शो टॉप पर हैं। बता दें कि धनखड़ पेशे से वकील भी रह चुके हैं, इसलिए उनकी दिलचस्पी इस तरह की सीरीज़ में ज्यादा है।
परिवार संग बिता रहे समय
इस्तीफे के बाद धनखड़ दिल्ली में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने पिछले एक महीने में तीन बार सड़क मार्ग से राजस्थान का दौरा किया है। जयपुर में उनकी पैतृक कृषि भूमि पर दो कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में सुदेश धनखड़ निर्माणाधीन इमारत में हवन के लिए जयपुर भी गई थीं। धनखड़ की बेटी कामना वाजपेयी भी लगभग रोजाना गुरुग्राम से दिल्ली आती हैं ताकि अपने माता-पिता से मिल सकें।
नए सरकारी आवास का इंतजार
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात संसद के मॉनसून सत्र से पहले अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। सूत्रों के अनुसार, वे इस समय सरकार की ओर से आवंटित होने वाले नए सरकारी बंगले का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही नया बंगला मिल जाएगा, वे उसमें शिफ्ट हो जाएंगे। रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि नए आवास के आवंटन के साथ ही धनखड़ को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी, जैसे सरकारी कार, एस्कॉर्ट कार और सुरक्षा गार्ड।
विपक्ष के आरोपों पर अमित शाह का जवाब
पूर्व उपराष्ट्रपति को लेकर विपक्ष के आरोप लगातार तेज़ हो रहे थे। राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा था, “भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति छिप क्यों रहे हैं? ऐसी क्या परिस्थिति है कि वे बाहर नहीं आ सकते और एक भी शब्द नहीं बोल सकते? सोचिए, हम किस दौर में रह रहे हैं।” इसके जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एएनआई से बातचीत में कहा था कि इस मुद्दे पर “बात का बतंगड़” नहीं बनाना चाहिए। शाह ने धनखड़ के कार्यकाल की सराहना की और स्पष्ट किया कि उन्होंने निजी स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है।