प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका का मुंह विस्फोटक से उडाया,
पूरा मामला जानकार कांप जाएगी रूह
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कर्नाटक के मैसूर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवती की हत्या उसके 22 वर्षीय प्रेमी ने बेहद खौफनाक तरीके से की है। यहां आरोपी ने युवती के मुंह में विस्फोटक उपकरण ठूंस और उसमें विष्फोट कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी सिद्धाराजू को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शुरुआती पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली।
सात साल से था प्रेम संबंध
पुलिस के मुताबिक, मृतका रक्षिता उर्फ दर्शिता कर्नाटक के हुनसूर की रहने वाली थी। उसकी शादी 10 साल पहले दुबई में काम करने वाले बस ड्राइवर एपी सुभाष से हुई थी और उनकी एक दो साल की बेटी भी है। लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद रक्षिता का अपने दूर के रिश्तेदार और हार्डवेयर की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम करने वाले सिद्धाराजू से लगभग सात साल से प्रेम संबंध था।
लॉज में बनाया खौफनाक प्लान
जांच में सामने आया कि 23 अगस्त को दर्शिता और सिद्धाराजू सालिगराम तालुक के भेर्या गांव के एक लॉज में ठहरे थे। कुछ देर बाद सिद्धाराजू लॉबी में भागते हुए आया और स्टाफ से कहा कि युवती घायल हो गई है, उसे तुरंत अस्पताल ले जाना होगा। लेकिन जब लॉज के कर्मचारी कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने दर्शिता को खून से लथपथ पाया।
शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान फट गया था। हालांकि पूछताछ में सच सामने आ गया कि उसने युवती के मुंह में विस्फोटक उपकरण ठूंसकर हत्या की थी।
पहले से बनाई थी हत्या की योजना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिद्धाराजू को खदानों में काम करने का अनुभव था, इसलिए वह विस्फोटकों के बारे में अच्छी जानकारी रखता था। उसने लगभग एक महीने पहले ही पुराने मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल करके एक अपरिष्कृत विस्फोटक उपकरण तैयार किया था। पुलिस के अनुसार, वह डेटोनेटर के कामकाज में माहिर था।
पैसे और गहनों को लेकर बढ़ा विवाद
मामले की जांच में सामने आया कि पिछले पांच सालों से दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी थी। दर्शिता ने सिद्धाराजू को करीब ₹80,000 उधार दिए थे, जिसे लेकर वह उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना रही थी। साथ ही वह अपने पति के पास दुबई जाने की योजना भी बना रही थी।
इस घटना से एक दिन पहले, दर्शिता की सास केसी सुमति ने कन्नूर स्थित अपने घर से 30 सोने के सिक्के और ₹4-5 लाख नकद गायब होने की शिकायत की थी। 22 अगस्त को दर्शिता घर से यह कहकर निकली थी कि वह हुनसूर के पास अपने मायके जा रही है, लेकिन पुलिस को वहां भी वह नहीं मिली।
परिवार को नहीं थी जानकारी, पुलिस कर रही पूछताछ
परिवार को सिद्धाराजू के साथ दर्शिता के रिश्ते की कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि हाल के महीनों में वह अक्सर घर आती-जाती रही थी। इरिक्कुर पुलिस ने दर्शिता के लापता होने और सोने की चोरी की शिकायत के बाद उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन रविवार को उन्हें उसकी हत्या और सिद्धाराजू की गिरफ्तारी की जानकारी मिली। वहीं पुलिस का कहना है कि न तो लॉज में और न ही दर्शिता के माता-पिता के घर पर कोई कीमती सामान मिला है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस हत्या की पूरी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।