लड़की ने मारा सबके सामने थप्पड़…तो छात्र ने हॉस्टल से कूदकर दे दी जान,
दिल दहला देगा ये खौफनाक वीडियो
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया है। वीडियो किसी हॉस्टल का बताया जा रहा है, जहां एक छात्र सामान्य तरीके से अपने कमरे से बाहर निकलता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद जो घटता है, उसने हर किसी की रूह कंपा दी। बहुमंजिला इमारत से अचानक दूसरा छात्र सीधा नीचे गिरता है और पहले छात्र के ठीक पास आकर जोरदार आवाज के साथ जमीन पर धड़ाम से गिर जाता है। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर आत्महत्या का दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ किए जा रहे दावों में कहा जा रहा है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला है। दावा किया जा रहा है कि जिस छात्र ने छलांग लगाई, उसने यह कदम अपनी इज्जत पर लगी चोट की वजह से उठाया। बताया जा रहा है कि हॉस्टल परिसर में ही एक लड़की ने उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया था, जिससे वह अंदर तक टूट गया। कहा जा रहा है कि इस घटना ने छात्र को मानसिक रूप से इतना झकझोर दिया कि उसने जान देने का खतरनाक फैसला कर लिया। हालांकि, इस दावे की किसी भी आधिकारिक स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है। यूपी न्यूज भी इस वायरल वीडियो और उससे जुड़े दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।
गिरते ही अकड़ गया शरीर, मौके पर फैली सनसनी
वहीं वायरल वीडियो में साफ नजर आता है कि नीचे खड़ा छात्र जैसे ही परिसर में कदम रखता है, ऊपर से गिरते हुए इंसान का साया दिखाई देता है। पहले तो ऐसा लगता है मानो कोई सामान गिरा हो, लेकिन जब हकीकत सामने आती है तो हर कोई सन्न रह जाता है। जमीन पर गिरते ही छात्र का शरीर अकड़ जाता है और वह चित्त हो जाता है। मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़कर उसकी तरफ पहुंचते हैं, लेकिन तब तक वह बेसुध हो चुका होता है।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस
इस दर्दनाक घटना ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स का कहना है कि किसी को सरेआम थप्पड़ मारना या अपमानित करना मामूली बात नहीं होती। यह सीधे-सीधे आत्मसम्मान पर गहरी चोट करता है और कई बार यही चोट जानलेवा साबित हो जाती है। कई लोग इस घटना के लिए लड़की को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो वहीं कुछ हॉस्टल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर छात्र की मानसिक स्थिति पर गंभीरता से ध्यान क्यों नहीं दिया गया। वीडियो को @Zoyakhan7025 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।