अमेरिकी टैरिफ का दिखने लगा भारत में असर,
जानें किसपर कितना पड़ा इफ़ेक्ट
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिकी ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए अतिरिक्त 25% टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी हो गए हैं, जिससे कुल आयात शुल्क 50% तक पहुंच गया है। इस फैसले का सीधा असर भारत की ऑटो कंपोनेंट और टायर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों पर देखने को मिलने लगा है।
इन कंपनियों पर असर
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने ऑटो सेक्टर पर जारी एक नोट में कहा है कि वह भारतीय कंपनियों के टैरिफ एक्सपोजर का पुनर्मूल्यांकन कर रही है। फर्म के अनुसार, इस बढ़े हुए शुल्क से भारत फोर्ज और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की कमाई पर गहरा असर पड़ सकता है। मॉर्गन स्टेनली के आकलन के अनुसार, अमेरिका भारत फोर्ज की स्टैंडअलोन आय का 38% हिस्सा और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की FY25 की कुल आय का लगभग 10% हिस्सा कवर करता है। जून तिमाही के दौरान ही इन कंपनियों को अपने निर्यातित उत्पादों पर पहले से 10% शुल्क देना पड़ रहा था, जिसे वे आंशिक रूप से ग्राहकों तक पास करने में सफल रहे थे।
किसपर कितना पड़ेगा असर
हालांकि, अब शुल्क में अचानक 25% की बढ़ोतरी के कारण भारत फोर्ज की लगभग 30% स्टैंडअलोन आय और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की 10% आय पर सीधा असर पड़ेगा, क्योंकि इन पर अब कुल 50% का शुल्क लागू होगा। मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि इन अतिरिक्त शुल्कों से भारत फोर्ज की EBITDA पर करीब 30% तक का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज की EBITDA में लगभग 10% की गिरावट हो सकती है। बाजार में इस खबर का असर गुरुवार को शेयरों पर भी देखा गया। भारत फोर्ज का शेयर मामूली 0.23% बढ़कर ₹1,124.50 पर बंद हुआ, जबकि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर 0.16% गिरकर ₹2,320.40 पर बंद हुआ।