फर्जी निकला वोट चोरी का दावा..!
संजय कुमार ने मांगी माफ़ी…आक्रामक हुई BJP…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लोकनीति-सीएसडीएस के चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर साझा किए गए गलत आंकड़ों पर माफी मांगी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में दावा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनावों की तुलना में विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों पर मतदाताओं की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। हालांकि बाद में उन्होंने माना कि यह तुलना गलत थी और उनकी टीम से आंकड़े पढ़ने में गलती हो गई। इस कारण उन्होंने अपना पुराना ट्वीट हटा दिया।
गलत आंकड़ों पर माफी
संजय कुमार ने एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े ट्वीट पर मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की तुलना में चूक हो गई। हमारी डेटा टीम ने पंक्ति में दिए गए आंकड़ों को गलत तरीके से पढ़ा। इसके बाद पोस्ट हटा दिया गया। मेरा इरादा किसी भी तरह से गलत सूचना फैलाने का नहीं था।" संजय कुमार लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक (Co-Director) हैं।
बीजेपी का पलटवार
संजय कुमार के माफीनामे के बाद बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "माफी अंदर और संजय कुमार बाहर! यह वही शख्स हैं जो हर चुनाव से पहले बीजेपी को हारते हुए दिखाते हैं और नतीजे उल्टे आने पर टीवी चैनलों पर आकर अपनी दलीलें बदलते रहते हैं। कांग्रेस के झूठे नैरेटिव को मजबूती देने के लिए सीएसडीएस ने बिना जांचे-परखे आंकड़े पेश कर दिए। यह विश्लेषण नहीं बल्कि पूर्वाग्रह की पुष्टि है।"
क्या था दावा ?
संजय कुमार ने अपने एक्स पोस्ट में दावा किया था कि—
-
रामटेक विधानसभा क्षेत्र (59): लोकसभा चुनाव में मतदाता संख्या 4,66,203 थी, जो विधानसभा चुनाव में घटकर 2,86,931 रह गई। यानी 38.45% की गिरावट।
-
देवलाली विधानसभा क्षेत्र (126): लोकसभा चुनाव में मतदाता 4,56,072 थे, जो विधानसभा में घटकर 2,88,141 रह गए। यानी 36.82% की कमी।
हालांकि यह पोस्ट अब डिलीट कर दिया गया है।
कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी ने इस गलती को आधार बनाकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, "वह संस्था, जिसके आंकड़ों का सहारा लेकर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं को बदनाम किया, अब खुद मान रही है कि डेटा गलत था। कांग्रेस ने न केवल महाराष्ट्र बल्कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर भी झूठा अभियान चलाया। राहुल गांधी को अपनी ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ रोककर तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए।"
चुनाव आयोग पर विपक्ष का हमला
गौरतलब है कि राहुल गांधी और विपक्ष ने हाल ही में चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' के गंभीर आरोप लगाए थे। इस विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र की मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों से हुई थी। अब वे बिहार में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा है कि वे सात दिनों के भीतर अपने आरोपों पर हलफनामा जमा करें या फिर देश से माफी मांगें।