पटना की सड़कों पर ठुमका लगाते दिखे तेजस्वी यादव,
सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव राजधानी पटना की एक सड़क पर कुछ युवाओं के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो को उनकी बड़ी बहन और आरजेडी नेता रोहनी आचार्य ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस गाने पर खूब किया डांस
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में तेजस्वी यादव को “तेजस्वी के बिना सुधार न होई...” गाने पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वोट अधिकार यात्रा के बाद सामने आया वीडियो
तेजस्वी यादव हाल ही में सोमवार तक ‘वोट अधिकार यात्रा’ में व्यस्त थे। बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, वामदलों और वीआईपी पार्टी के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। दरअसल यह यात्रा सासाराम से शुरू हुई थी और इसका समापन सोमवार को राजधानी पटना में एक बड़े रोड शो के जरिए हुआ। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसके बाद तेजस्वी यादव का यह डांस वीडियो सामने आया और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।