भारतीय उत्पादों पर टैरिफ की वकालत में उतरे ट्रंप,
कहा- भारत से रिश्ते लंबे समय तक “एकतरफा” रहे
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50% टैरिफ का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के बीच लंबे समय तक “एकतरफा” व्यापारिक संबंध रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर “भारी-भरकम” शुल्क लगाए हुए थे, जिससे अमेरिकी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ता था। ट्रंप ने कहा कि भले ही अमेरिका के भारत के साथ रिश्ते बेहतर हैं, लेकिन वर्षों तक यह संबंध संतुलित नहीं रहे।
भारत पर “तगड़े टैरिफ” का आरोप
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ बहुत अच्छे रिश्ते रखते हैं, लेकिन कई सालों तक हमारे संबंध एकतरफा रहे। भारत हम पर भारी टैरिफ लगाता था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा थे।" ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर लगभग 100% तक टैरिफ लगाए, जिससे अमेरिकी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार में प्रवेश करना मुश्किल हो गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत में 200% तक का आयात शुल्क लगाया गया था। ट्रंप ने बताया कि इसी वजह से कंपनी को भारत में अपनी मोटरसाइकिल निर्माण इकाई लगानी पड़ी, ताकि वह इन भारी शुल्कों से बच सके। उन्होंने कहा कि भारत “मासिव अमाउंट्स” में अपने उत्पाद अमेरिका को भेज रहा था, जिससे अमेरिकी बाजार में बने सामान की मांग घट रही थी और यह अमेरिका के लिए “नकारात्मक” स्थिति बन गई थी।
यूक्रेन युद्ध और रूसी तेल आयात का असर
ट्रंप प्रशासन ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% करने के फैसले को रूस से तेल खरीद के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई बताया है। व्हाइट हाउस अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में भारत के रूसी तेल आयात पर यह सख्ती की गई है। ट्रंप ने यह भी कहा कि इन टैरिफ के चलते अब विदेशी कंपनियां अमेरिका में निवेश के लिए प्रेरित हो रही हैं। उन्होंने कहा, “हमारे यहां कई कार कंपनियों के फैक्ट्रियां बन रही हैं। वे चीन, मैक्सिको और कनाडा से आ रही हैं क्योंकि वे अमेरिका में निर्माण करना चाहती हैं। पहला कारण यह है कि वे यहां रहना चाहती हैं, दूसरा कारण यह है कि टैरिफ उन्हें सुरक्षा देते हैं और तीसरा कारण यह है कि यहां उत्पादन करने पर उन्हें किसी टैरिफ का भुगतान नहीं करना पड़ता।”
अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर चल रही है बातचीत
ट्रंप के इस फैसले के बीच भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA) को लेकर बातचीत भी जारी है। मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है। गोयल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच मार्च से इस समझौते पर बातचीत हो रही है और अब तक पांच दौर की चर्चाएं पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, ट्रंप द्वारा भारत पर 50% आयात शुल्क लगाए जाने के बाद अमेरिकी अधिकारियों की टीम ने नई दिल्ली की अपनी प्रस्तावित यात्रा को स्थगित कर दिया है। यह दौर की बैठक 25 अगस्त को होने वाली थी।