गड़बड़ी की शिकायतों के बाद राजस्थान इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द,
हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर हाई कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने इस परीक्षा को पूरी तरह रद्द करते हुए आदेश दिया है कि गलत तरीके से चयनित उम्मीदवारों को किसी भी हाल में नौकरी नहीं करने दी जाएगी। यह फैसला राजस्थान सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह भर्ती राज्य में सब इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए की गई थी।
पेपर लीक और गड़बड़ी की मिली थी शिकायत
दरअसल सितंबर 2021 में आयोजित इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं। वहीं इसमें सबसे बड़ी सनसनी पेपर लीक मामले ने मचाई। जांच में सामने आया कि इस एग्जाम का पेपर हसनपुरा के शांति नगर स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल से लीक हुआ था। स्कूल के प्रिंसिपल और परीक्षा केंद्र अधीक्षक राजेश खंडेलवाल की इसमें मुख्य भूमिका पाई गई थी। अब तक की जांच में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) के दो सदस्यों समेत 122 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, इस भर्ती के जरिए चयनित 54 ट्रेनिंग थानेदारों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है।
दोबारा परीक्षा का आदेश
इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच में हुई। 14 अगस्त को जजमेंट रिजर्व करने के बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पदों पर ऐसे लोगों को नियुक्त नहीं किया जा सकता, जिन्होंने गलत तरीके से नौकरी पाई हो। कोर्ट ने साथ ही निर्देश दिया है कि जुलाई में निकली नई भर्ती में एसआई के सभी 859 पदों को जोड़कर फिर से परीक्षा कराई जाए। इसका मतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से पूरी तरह से आयोजित किया जाएगा।
कैसे कराई गई थी ये परीक्षा ?
RPSC ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों के लिए सितंबर 2021 में परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 तक चली। जिसके लिये कुल 7.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3.80 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। जिसके बाद इस एग्जाम का रिजल्ट 24 दिसंबर 2021 को घोषित हुआ, जिसमें 20,359 उम्मीदवार पास हुए और उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया। जोकि फरवरी 2022 में संपन्न हुआ और अप्रैल 2022 में इसका परिणाम जारी किया गया। इसके बाद 3,291 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जो मई 2023 तक चला। जिसके उपरांत जून 2023 में फाइनल परिणा घोषित किया गया था। लेकिन अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद पूरी भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू होगी और पहले की मेरिट, चयन और ट्रेनिंग सभी निरस्त हो जाएंगे।