दिल्ली-एनसीआर में बारिश से हाहाकार, गुरुग्राम में 7-8 किलोमीटर लंबा जाम,
कई जिलों में स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम की सलाह
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को दिनभर हुई बारिश के कारण गुरुग्राम में हालात बिगड़ गए, जहां 7 से 8 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। इस भीषण ट्रैफिक जाम से लोग घंटों तक फंसे रहे। हालात को देखते हुए प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है, वहीं गुरुग्राम के स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद कर ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं।
गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी
लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को गुरुग्राम में कई जगहों पर भारी जाम की स्थिति बन गई। 1 सितंबर को मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं, जिससे ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने लोगों से घर से ही काम करने की अपील की है। छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए गुरुग्राम प्रशासन ने सभी स्कूलों में फिजिकल क्लासेस बंद करने और उन्हें ऑनलाइन मोड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है।
22 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई स्कूल बंद
सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लगातार बढ़ते जलभराव और खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए कई जिलों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
दिल्ली-एनसीआर में वॉटर लॉगिंग
बारिश के बाद गुरुग्राम के सिकंदरपुर, सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड जैसे कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं दिल्ली में मथुरा रोड, आईटीओ, लाजपत नगर समेत कई जगहों पर भी वॉटर लॉगिंग की स्थिति बन गई। रोजाना काम-काज के लिए निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। 10-15 मिनट की दूरी तय करने में लोगों को दो-दो घंटे लग गए। स्कूल बसें और कैब्स भी पानी में फंस गईं, जिससे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद
पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं। कई इलाकों में बादल फटने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है। खराब मौसम को देखते हुए 2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।
अगले 24 घंटे में फिर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में और बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की वजह से जलभराव वाले इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की गई है। प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और ट्रैफिक जाम वाली सड़कों से बचें।