नवरात्र, दशहरा, दिवाली, छठ और क्रिसमस पर 150 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे,
त्योहारों को देखते हुए बड़ा ऐलान
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला ऐलान किया है। आने वाले दिनों में नवरात्र, दशहरा, दिवाली, छठ और क्रिसमस जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। त्योहारों के समय टिकट की भारी मांग और लंबी वेटिंग लिस्ट की समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इन ट्रेनों के जरिए देशभर में 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स लगाई जाएंगी, जिससे लाखों यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।
12 हजार से अधिक ट्रेनें होंगी सक्रिय
त्योहारी सीजन के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पहले ही 12 हजार से ज्यादा नियमित ट्रेनों के संचालन की योजना बना चुका है। इन नियमित ट्रेनों के साथ 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों को भी जोड़ा गया है। इन ट्रेनों की सूची, समय-सारिणी और रूट की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी स्टेशनों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे पहले से जानकारी लेकर एडवांस बुकिंग करा लें, ताकि बाद में सीट न मिलने की समस्या न हो।
दक्षिण मध्य रेलवे चलाएगा सबसे ज्यादा 48 पूजा स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी सीजन में दक्षिण भारत के यात्रियों को सबसे अधिक सुविधा देने की तैयारी दक्षिण मध्य रेलवे ने की है। यहां से कुल 48 पूजा स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी, जो 684 ट्रिप्स पूरी करेंगी। इन ट्रेनों की शुरुआत हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होगी। इससे दक्षिण भारत से आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को त्योहारों के दौरान यात्रा में आसानी होगी और लंबी दूरी की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व रेलवे की ओर से विशेष इंतज़ाम
त्योहारी सीजन में बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें चालू करने का निर्णय लिया है, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे बिहार के महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से कुल 588 अतिरिक्त ट्रिप्स लगाई जाएंगी। वहीं पूर्व रेलवे कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे बड़े स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिससे पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी मजबूत होगी और 198 अतिरिक्त ट्रिप्स पूरी की जाएंगी।
पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे भी करेंगे बेहतर कनेक्टिविटी
त्योहारी भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई, सूरत, वडोदरा जैसे बड़े शहरों से कुल 24 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें त्योहारी सीजन में 204 ट्रिप्स पूरी करेंगी। वहीं दक्षिण भारत में दक्षिण रेलवे की ओर से चेन्नई, कोयंबत्तूर और मदुरै जैसे प्रमुख स्टेशनों से 10 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनके जरिए 66 अतिरिक्त ट्रिप्स पूरी की जाएंगी। इन ट्रेनों के संचालन से पश्चिम और दक्षिण भारत में त्योहारों के समय यात्रा काफी आसान हो जाएगी।
कई राज्यों और प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें
पूजा स्पेशल ट्रेनों का नेटवर्क सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंचेगा। रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों को बेहतर ढंग से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने की योजना बनाई है। पूर्व तट रेलवे भुवनेश्वर, पुरी और सम्बलपुर से विशेष ट्रेनें चलाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे रांची और टाटानगर से यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का संचालन करेगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज और कानपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चलाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर और रायपुर को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ेगा। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल और कोटा से ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित करेगा। इन ट्रेनों से महानगरों, औद्योगिक इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच यात्री यातायात को सुगम बनाया जाएगा।
एडवांस बुकिंग से मिलेगी सुविधा
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे पूजा स्पेशल ट्रेनों की टिकटों के लिए समय रहते एडवांस बुकिंग करा लें। इससे उन्हें आखिरी समय में टिकट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पूजा स्पेशल ट्रेनों की पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी स्टेशनों पर उपलब्ध है। त्योहारी सीजन में रेलवे का मकसद है कि लाखों यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समय पर यात्रा की सुविधा दी जा सके। इस बार रेलवे की तैयारियों से उम्मीद है कि त्योहारों के दौरान लंबी वेटिंग लिस्ट और सीटों की किल्लत की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।