जम्मू में फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिये रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेने,
जानें समय और रूट
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। नदियां उफान पर हैं, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क और रेल मार्ग दोनों पर आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को स्थिति सामान्य होने तक रद्द करने का फैसला लिया है। इस वजह से वहां घूमने और धार्मिक यात्रा पर गए सैकड़ों पर्यटक व श्रद्धालु फंस गए थे। जिसके बाद उन्हें सकुशल वहां से निकालने के लिये रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाई हैं।
फंसे यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे की विशेष ट्रेन
यहां फंसे हुए यात्रियों की परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने राहत की बड़ी पहल की है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि, जम्मू तवी से दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04680) गुरुवार शाम 4:30 बजे जम्मू तवी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंचेगी। चूंकि यह पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन होगी, इसलिए अधिक से अधिक यात्रियों को इसमें सवार होकर सुरक्षित घर लौटने का अवसर मिलेगा।
माता वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
उत्तर रेलवे ने यह विशेष ट्रेन खासतौर पर उन यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाई है, जो श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा या जम्मू पहुंचे थे लेकिन भारी बारिश के कारण वहां फंस गए। रेलवे प्रशासन का कहना है कि उनका प्रयास है कि किसी भी यात्री को कठिनाई का सामना न करना पड़े और सभी लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
खानपान और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था
रेलवे ने न केवल विशेष ट्रेन का संचालन शुरू किया है, बल्कि यात्रियों के खानपान की भी पूरी व्यवस्था की गई है। स्थानीय प्रशासन, रेलवे प्रबंधन और कई सामाजिक संगठनों की मदद से फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन, पानी और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। स्टेशन परिसर में अतिरिक्त स्टॉल और मेडिकल सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं, जिससे किसी भी यात्री को दिक्कत न हो।
60 से अधिक ट्रेनें रद्द, यात्रियों से सावधानी की अपील
भारी बारिश और सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर जाने वाली 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक मौसम और स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक नियमित ट्रेन सेवाएं बहाल नहीं की जा सकतीं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबरों पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।