दो लाख के करीब पहुंची प्री-नर्सरी की फीस,
युवक ने पोस्ट शेयर कर साझा किया दुःख
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आज के समय में शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि बच्चों को पढ़ाने के लिए माता-पिता को बैंक से लोन तक लेना पड़ रहा है। स्कूलों और कॉलेजों की फीस लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तो प्री-नर्सरी की फीस भी लाखों में पहुंचने लगी है। जी-हाँ इस बीच सोशल मीडिया पर एक शख्स का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने खुलासा किया है कि बेंगलुरु के कुछ स्कूलों में प्री-नर्सरी की सालाना फीस 1.85 लाख रुपए तक हो सकती है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद देशभर में शिक्षा प्रणाली को लेकर गरमागरम बहस छिड़ गई है।
लाखों में पहुंच गई प्री-नर्सरी फीस
वायरल हो रहे पोस्ट में एक रेडिट यूजर ने बेंगलुरु के स्कूलों की भारी-भरकम फीस पर सवाल उठाए हैं। उसने एक स्कूल द्वारा दिए गए अनुमान को साझा करते हुए बताया कि प्री-नर्सरी क्लास की सालाना फीस करीब 1.85 लाख रुपए हो सकती है। पोस्ट में यूजर ने लिखा, "क्या बेंगलुरु में एक छोटे बच्चे से प्री-स्कूल के लिए लाखों में फीस लेना उचित है? आपके क्या विचार हैं और प्री-स्कूल के लिए सही फीस क्या होनी चाहिए?" यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स के बीच बहस का मुद्दा बन गया है।
कैसे पहुंचती है फीस लाखों में
शख्स ने अपनी पोस्ट में प्री-नर्सरी की फीस का पूरा ब्योरा भी साझा किया है। उसके मुताबिक, स्कूल द्वारा दी गई डिटेल में 5,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस और 28,240 रुपए की शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं शामिल हैं, जिन्हें दो किश्तों में बांटा गया है। जून से नवंबर की अवधि के लिए फीस 91,200 रुपए बताई गई है। इसके अलावा, बाकी की फीस 60,800 रुपए है। इस तरह कुल मिलाकर प्री-नर्सरी की फीस 1.85 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वहीं यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने कहा कि शिक्षा की बढ़ती लागत अब आम लोगों के लिए बड़ी चिंता बन चुकी है। वहीं एक यूजर ने लिखा, “शिक्षा महंगी होती जा रही है।” तो दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “मैंने अपनी पूरी पढ़ाई पर उससे भी कम खर्च किया, जितना लोग आजकल किंडरगार्टन के एक साल के लिए दे रहे हैं।” वहीं तीसरे यूजर का कहना था, “आजकल स्कूल वाले कितनी भी फीस बढ़ा देते हैं, यह किसी लूटपाट से कम नहीं है।” वायरल हो चुके इस पोस्ट को अब तक 1,500 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।