शिक्षा के मंदिर में परोसी गई अश्लीलता..!
MP के स्कूल में LED पर चलने लगी पोर्न फिल्म…वीडियो वायरल…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के एक शिक्षा के मंदिर में अचानक अश्लीलता परोसी गई। यहां चलती क्लास में एक LED स्क्रीन पर अचानक पोर्न फिल्म चलने लगी। इस दौरान क्लास में कुल 13 छात्र मौजूद थे जिनमे से किसी ने उसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वीडियो को लगभग 6 माह पुराना बताया है। वहीं मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार ये शर्मसार कर देने वाला वाकया मध्य प्रदेश के राजगढ़ पीएमश्री स्कूल का है। जहां एक चलती क्लास में एलईडी स्क्रीन पर अचानक पोर्न फिल्म चली। बताया जा रहा है कि जिले के ही कुछ शरारती तत्वों ने एलईडी स्क्रीन पर पोर्न फिल्म चला दी। जिसे वहां पर बैठे करीब 13 छात्रों ने देखा और एक छात्र ने इस फिल्म को देखते हुए छात्रो का वीडियो बना लिया था। जिसके बाद अब वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा बना हुआ है और विरोध शुरू हो गया है।
वीडियो पुराना होने का दावा
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आए पीएमश्री स्कूल के प्रिंसिपल हेमंत यादव इसे 6 से 8 माह पुराना बता रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि वे 12 मई 2025 को प्राचार्य बने थे, जबकि यह वीडियो 6 से 8 महीने पुराना है और पिछले प्राचार्य के कार्यकाल का है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि एक युवक ने इस वीडियो के जरिए स्कूल प्रशासन को ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार रूपए की मांग की थी। जो उसे न मिलने पर उसने यह वीडियो वायरल कर दिया। उनके अनुसार वोब इसकी सिकायत पुलिस में करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही वीडियो वायरल हो गया।
जांच में जुटा प्रसाशन
वहीं अब हरकत में आए प्रशासन और पुलिस ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष साकेत शर्मा ने कहा कि यह बेहद गंभीर और चिंताजनक है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में ऐसी घटना घटित हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और सरकार को दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित करना चाहिए।
गठित हुई जांच समिति
वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला ने बताया कि प्राचार्य ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने तीन प्राचार्यों की एक जांच समिति गठित की है। यह समिति मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भिलाला ने यह भी पुष्टि की कि वीडियो 6 से 8 महीने पुराना है और ब्लैकमेलिंग के आरोपित युवक की जांच कर उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।