ऑपरेशन सिंदूर की नायिकाओं को लेकर सियासी संग्राम..!
KBC में जाने को लेकर नाराज हुआ विपक्ष…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का एक खास एपिसोड सुर्खियों में है। इस एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर की तीन नायिकाएं- कर्नल सोफिया कुरैशी, लेफ्टिनेंट कर्नल व्योमिका सिंह और मेजर प्रेरणा देवस्थली भारतीय सेना की बहादुरी और साहस की कहानी सुनाने के लिए शामिल होने जा रही हैं। लेकिन इस आमंत्रण ने राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा कर दिया है।
विपक्ष का आरोप – "पेशेवर सेना का मज़ाक"
केरल कांग्रेस ने बुधवार को कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि किसी भी गंभीर और पेशेवर सेना वाले देश में ऐसा संभव नहीं होता कि वर्दीधारी अधिकारी निजी मनोरंजन कार्यक्रम में हिस्सा लें। पार्टी का आरोप है कि इन तीनों महिला अधिकारियों को टीवी क्विज शो में बुलाना और ऑपरेशन की योजना पर चर्चा करना "नए भारत का तमाशा" है। पार्टी नेताओं का कहना है कि तीनों अधिकारी पूर्ण वर्दी में मंच पर मौजूद रहेंगी और एक बॉलीवुड अभिनेता को सैन्य अभियान की रणनीति बताएंगी, जो सेना की गंभीर छवि के विपरीत है।
प्रियंका चतुर्वेदी का तीखा हमला
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की नायिकाओं को आमंत्रित करने वाला यही चैनल 2031 तक एशिया कप का प्रसारण अधिकार रखता है और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से भारी मुनाफा कमाना चाहता है। उन्होंने तंज कसा – “हमें कड़ियों को जोड़ना चाहिए और समझना चाहिए कि यह महज़ संयोग नहीं है।”
15 अगस्त को प्रसारित होगा एपिसोड
इस एपिसोड का टीज़र पहले ही जारी हो चुका है, जिसमें KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन तीनों अधिकारियों का भव्य स्वागत करते नजर आते हैं। शो में कर्नल सोफिया कुरैशी यह भी बताती हैं कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर क्यों जरूरी था। उनके मुताबिक, पाकिस्तान बार-बार आतंकवादी हरकतें करता रहा है और इस बार कड़ा जवाब देना जरूरी था।
देशभक्ति बनाम राजनीति
जहां एक ओर दर्शक इस एपिसोड को देशभक्ति से भरे खास पलों के रूप में देख रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे सेना की पेशेवर छवि पर सवाल खड़ा करने वाला कदम मान रहा है। अब 15 अगस्त को इस एपिसोड के प्रसारण के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इसे प्रेरणा का स्रोत मानती है या राजनीतिक विवाद का हिस्सा।