जेपी सेनानियों की दोगुनी हुई पेंशन…
नीतीश सरकार का बड़ा मास्टर स्ट्रोक..!
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार सरकार ने बुधवार को आपातकाल के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ‘जेपी सेनानियों’ की पेंशन दोगुनी करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ। नीतीश कुमार स्वयं 1974 के ‘जेपी आंदोलन’ में अहम भूमिका निभा चुके हैं, हालांकि वे इस पेंशन का लाभ नहीं लेते।
15 की जगह 30 हजार मिलेगी पेंशन
नए प्रावधान के अनुसार, छह महीने से अधिक जेल में रहे जेपी सेनानियों को अब ₹15,000 की जगह ₹30,000 मासिक पेंशन मिलेगी, जबकि कम अवधि की सजा भुगतने वालों की पेंशन ₹7,500 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दी गई है। वर्तमान में इस योजना के 3,354 लाभार्थी हैं, जिसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शामिल हैं। यह योजना नीतीश कुमार ने 2009 में शुरू की थी।
उद्योग और निवेश को बढ़ावा
कैबिनेट ने औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन के लिए 2,627 एकड़ भूमि अधिग्रहण का निर्णय लिया, जिस पर ₹812 करोड़ खर्च होंगे। इसमें बेगूसराय में 991 एकड़ (₹351 करोड़), पटना में 500 एकड़ (₹219 करोड़) और गया के डोभी में 1,300 एकड़ भूमि अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक परियोजना के तहत एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (IMC) के लिए अधिग्रहीत की जाएगी। गया में ₹35.14 करोड़ की लागत से वस्त्र उत्पाद निर्माण का कारखाना भी स्थापित होगा, जिससे 237 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार
कैबिनेट ने बीरपुर (सुपौल), मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुज़फ़्फ़रपुर, सहरसा और भागलपुर में छह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए OLS सर्वे को मंजूरी दी और इसके लिए ₹290.91 करोड़ स्वीकृत किए। गया हवाई अड्डे के विस्तार हेतु ₹137.17 करोड़ का प्रावधान किया गया, जिसके तहत CAT I Light सिस्टम लगाया जाएगा।
मानदेय और परिवहन नीति में बदलाव
ग्रामीण विकास विभाग को ₹347.51 करोड़ जारी कर ‘जीविका दीदी’ का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया। परिवहन विभाग के प्रस्ताव के तहत BS-I और BS-II वाहनों के मालिक यदि पंजीकृत स्क्रैपर से स्क्रैप सर्टिफिकेट प्रस्तुत करते हैं, तो नए वाहन के पंजीकरण पर 50% छूट मिलेगी। इसके साथ ही, BLO और BLO पर्यवेक्षकों का वार्षिक मानदेय भी बढ़ा दिया गया है।