IndiGo Flight में यात्री ने की क्रू मेंबर के साथ बदसुलूकी,
कोलकाता में हिरासत में लिया गया आरोपी
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
गत 1 सितंबर को दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6571 में एक यात्री द्वारा की गई बदसलूकी के मामले में एयरलाइन ने सख्त कार्रवाई की है। इंडिगो की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, संबंधित यात्री ने नशे की हालत में केबिन क्रू से दुर्व्यवहार किया और सह-यात्रियों को भी परेशान किया।
अनरूली घोषित हुआ यात्री
एयरलाइन ने बताया कि यात्री के अनुशासनहीन आचरण को लेकर विमानन प्रोटोकॉल के तहत उसे “अनरूली” घोषित किया गया। फ्लाइट के कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उसे तुरंत सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। इंडिगो ने यह भी पुष्टि की कि घटना के संबंध में संबंधित अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।
दर्ज कराई गई शिकायत
इंडिगो के प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, “हम 1 सितंबर 2025 को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट 6E 6571 में हुई अनुशासनहीनता की घटना से अवगत हैं। विमान में मौजूद एक यात्री, जो नशे की हालत में था, केबिन क्रू के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था और सह-यात्रियों को परेशान कर रहा था। तय प्रोटोकॉल के तहत उसे अनरूली घोषित कर सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के पास औपचारिक शिकायत भी दर्ज की गई है।”
क्या बोली कंपनी
एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि इंडिगो का “किसी भी प्रकार के अनुशासनहीन, आक्रामक या अपमानजनक व्यवहार के प्रति जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी” है। कंपनी ने कहा कि वह सभी यात्रियों और क्रू के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी माहौल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।