भारत से हारने के बाद बौखलाया पाकिस्तान,
कप्तान ने सबके सामने ही फेंक दिया रनर-अप चेक
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
एशिया कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया। यह नौवीं बार है जब भारत ने एशिया कप जीता है। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा और तीनों मुकाबलों में उसे हराया। वहीं, हार से बौखलाई पाकिस्तानी टीम की हरकतों ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया।
रनर-अप चेक जमीन पर फेंका
जानकारी के मुताबिक, फाइनल मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा अपना आपा खो बैठे। प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रतिनिधि अमीनुल इस्लाम से रनर-अप चेक लिया और उसे सबके सामने जमीन पर फेंक दिया। वहीं इस शर्मनाक हरकत के बाद स्टेडियम में मौजूद भीड़ ने जमकर हूटिंग की। यहां सलमान आगा ने हार पर कहा, “यह सहना कठिन है। मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी कमजोर रही, हालांकि गेंदबाजी अच्छी थी। यही कारण है कि हम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए।”
ट्रॉफी पर विवाद
वहीं भारत की जीत के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम ने इनकार कर दिया। इसके चलते टीम इंडिया को विजेता ट्रॉफी नहीं दी गई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मेरे लिए असली ट्रॉफी मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ हैं। विजेता टीम को याद रखा जाता है, ट्रॉफी को नहीं।”
बीसीसीआई का बड़ा ऐलान
यहां बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने साफ कहा कि टीम इंडिया ने बिल्कुल सही किया। “हम उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकते जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि नकवी का ट्रॉफी और मेडल अपने होटल ले जाना बेहद बचकाना और अस्वीकार्य है। बीसीसीआई ने ऐलान किया कि नवंबर में दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे पर औपचारिक विरोध दर्ज कराया जाएगा।
भारत की दमदार जीत
गौरतलब हो कि, पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की वजह से टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण रहे। भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने न सिर्फ खेल से बल्कि अनुशासन से भी मिसाल पेश की, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतें क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
इसे भी देंखें...