भारत के आगे बेबस हुआ पाकिस्तान,
एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर PCB चीफ ने भारत से मांगी माफी !
27 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से करारी शिकस्त के बाद ट्रॉफी को लेकर उठे विवाद पर आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को झुकना पड़ा। दुबई में मंगलवार (30 सितंबर) को हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में नकवी ने भारत से माफी मांग ली और कहा कि अब नई शुरुआत करने का समय है।
क्या था पूरा मामला ? दरअसल एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। मैच के बाद जब ट्रॉफी लेने का वक्त आया तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ लेकर पाकिस्तान लौट गए। इस घटना ने दोनों देशों के बीच खेल की राजनीति को और गरमा दिया था।
नकवी का बयान यहां ACC बैठक में नकवी ने कहा कि, “जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। लेकिन अब हमें नई पहल करनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव खुद आकर ट्रॉफी ले जाएं।” उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस विवाद को खत्म करने की कोशिश में है।
पाकिस्तान में बढ़ा विवाद वहीं भारत से माफी मांगने और ट्रॉफी विवाद के बाद पाकिस्तान में खुद नकवी की ही मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुलकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अफरीदी ने कहा- “नकवी को एक पद से इस्तीफा देना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट पर इस वक्त ध्यान देने की सख्त जरूरत है।” गौरतलब है कि नकवी न सिर्फ PCB चेयरमैन हैं बल्कि पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। इसी वजह से उन पर दोहरी जिम्मेदारी निभाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर असर ट्रॉफी विवाद ने भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर एक नई बहस छेड़ दी है। हालांकि नकवी की माफी और ACC बैठक में उनका नरम रुख यह संकेत देता है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी में थोड़ी नरमी आ सकती है।