79वां स्वतंत्रता दिवस: PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार फहराया तिरंगा…
संबोधन में ‘नए भारत’ का संकल्प और ऑपरेशन सिंदूर का गौरव…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र के नाम अपना लगातार 12वां संबोधन दिया। इस वर्ष का विषय ‘नया भारत’ रखा गया है और समारोह में हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का विशेष जश्न भी शामिल रहा।
ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलाम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया, ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया। उन्होंने वीर जांबाज सैनिकों को सलामी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी गई। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत अब न्यूक्लियर धमकियों को सहने वाला नहीं है और “खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे” का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि भारतीय नदियों का पानी हिंदुस्तान के किसानों का अधिकार है, न कि दुश्मनों का।
नए भारत के लिए नई योजनाएं
युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर देने के लिए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित रोजगार योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है।
2047 तक विकसित भारत का विजन
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से काम कर रहा है। इसके लिए हर क्षेत्र में आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा रहा है ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने सभी नागरिकों से ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को अपनाने और EV (इलेक्ट्रिक वाहन) के युग में “दाम कम, दम ज्यादा” के सिद्धांत पर काम करने का आह्वान किया।
रक्षा और प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन बनाने होंगे। उन्होंने युवा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से इस दिशा में काम करने का आग्रह किया। परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर निर्माणाधीन हैं और इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र के लिए भी दरवाज़े खोल दिए गए हैं।
सेमीकंडक्टर उत्पादन में छलांग
प्रधानमंत्री ने कहा कि 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर उत्पादन का विचार आया था लेकिन फाइलें दशकों तक अटकी रहीं। अब 6 यूनिट तैयार हैं और 4 और को मंजूरी मिल चुकी है। इस साल के अंत तक भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगी।
एकता और सामूहिक संकल्प का पर्व
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी आज तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं और देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है। उन्होंने इसे सामूहिक सिद्धियों और संकल्पों का पर्व बताया। धारा 370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का भी उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया।
कड़ी सुरक्षा और विशेष मेहमान
लाल किले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए, जिसमें 11,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। ग्रामीण परिवर्तन में योगदान देने वाले 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 ग्राम सरपंचों को समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए विकसित भारत की दिशा में तेज़ गति से आगे बढ़ने का आह्वान किया।