PM मोदी ने इस नई EV कार को दिखाई हरी झंडी,
कंपनी की पहली EV रचेगी इतिहास..!
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अहमदाबाद के हंसलपुर में 26 अगस्त 2025 को देश ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारुति सुजुकी के हंसलपुर प्लांट का दौरा किया और कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही मारुति की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट की भी आधिकारिक शुरुआत हो गई है। खास बात यह है कि इस एसयूवी का पहला बैच आज से ही प्रोडक्शन लाइन से निकलना शुरू हो गया है।
100 से ज्यादा देशों में होगा एक्सपोर्ट
मारुति e-VITARA सिर्फ भारतीय बाजार के लिए ही नहीं, बल्कि जापान, यूरोप समेत दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत को ग्लोबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हब बनाया जाए और घरेलू उत्पादन के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय पहचान को मजबूत किया जाए।
आत्मनिर्भर भारत और ग्रीन मोबिलिटी
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत के आत्मनिर्भरता अभियान और ग्रीन मोबिलिटी हब बनने की दिशा में बेहद खास है। उन्होंने e-VITARA को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह पहल न सिर्फ मेक इन इंडिया को मजबूती देती है, बल्कि भारत की छवि को सस्टेनेबल मोबिलिटी की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाने में मदद करेगी।
Maruti e-VITARA: फीचर्स, बैटरी पैक और रेंज
मारुति e-VITARA को कंपनी ने लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इसमें दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे – 49kWh और 61kWh। सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,635 मिमी और पिछले साल पेश किए गए कॉन्सेप्ट Maruti eVX पर आधारित लुक और डिजाइन मिलने वाला है।
बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा कदम
इस अवसर पर पीएम मोदी ने गुजरात स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स प्रोडक्शन की भी शुरुआत की। इससे भारत में ही 80% से ज्यादा बैटरियों का उत्पादन संभव हो जाएगा, जो देश को बैटरी निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा और विदेशी कंपनियों पर निर्भरता को कम करेगा।
एक्सपोर्ट और रेलवे कनेक्टिविटी को मिला बूस्ट
इवेंट के दौरान पीएम मोदी ने कारों से भरी मालगाड़ी सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। हंसलपुर प्लांट से रोजाना 600 से ज्यादा कारें रेलवे के जरिए देशभर में सप्लाई की जाएंगी। फिलहाल यहां से प्रतिदिन तीन ट्रेनें चल रही हैं, जो मारुति की गाड़ियों को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचा रही हैं।