स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने दिए देश को कई बड़े उपहार…
जानें किसको क्या-क्या मिला..!
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 103 मिनट का भाषण देकर भारत के भविष्य का खाका पेश किया। उनके संबोधन में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मजबूती की झलक साफ दिखाई दी। पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित, समृद्ध और खुशहाल भारत का लक्ष्य सामने रखते हुए कई अहम घोषणाएं कीं।
दिवाली से पहले GST में बड़ी राहत
पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली पर दोहरी खुशी देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार नया जीएसटी रिफॉर्म लेकर आएगी, जिसमें मौजूदा दरों की समीक्षा होगी और टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाया जाएगा। इससे रोजमर्रा की कई जरूरत की चीजें सस्ती होंगी। इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी पहले से ही काम कर रही है।
"सुदर्शन चक्र मिशन" से मजबूत होगी सुरक्षा
राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए पीएम मोदी ने "सुदर्शन चक्र मिशन" की घोषणा की। यह परियोजना अगले दस साल में देश की सुरक्षा प्रणाली का विस्तार और आधुनिकीकरण करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह भारत में विकसित होगी और आतंकवादी हमलों से निपटने के साथ-साथ आतंकवादियों पर प्रहार करने में सक्षम होगी।
युवाओं के लिए रोजगार योजना
युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री ने "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना" शुरू करने का ऐलान किया। एक लाख करोड़ की इस योजना से 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वालों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये भी दिए जाएंगे।
डेमोग्राफिक बदलाव पर चिंता
पीएम मोदी ने देश में बदलते जनसांख्यिकीय पैटर्न पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए न केवल सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की जमीन और आजीविका भी छीन रहे हैं। इसके समाधान के लिए उन्होंने "हाईपावर डेमोग्राफी मिशन" शुरू करने की घोषणा की।
स्वदेशी जेट इंजन और रक्षा आत्मनिर्भरता
प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि भारत को अपने "Made in India" फाइटर जेट्स के लिए स्वदेशी जेट इंजन बनाना होगा। उन्होंने युवाओं, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से इस दिशा में तेजी से काम करने का आह्वान किया।
न्यूक्लियर ब्लैकमेल को ठुकराया
पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों पर प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि भारत अब किसी भी तरह का न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों को समान रूप से मानवता का दुश्मन बताते हुए उन्होंने कड़े रुख का संकेत दिया।
सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में आत्मनिर्भरता
पीएम मोदी ने घोषणा की कि इस साल के अंत तक भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगे। इसे भारत की तकनीकी यात्रा में एक अहम मील का पत्थर बताया गया। प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण केवल स्वतंत्रता दिवस का संबोधन नहीं था, बल्कि 2047 के भारत की दिशा तय करने वाला एक विस्तृत रोडमैप भी था। इसमें आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, आर्थिक विकास और तकनीकी मजबूती—सभी पहलुओं पर फोकस दिखाई दिया।