क्लास रूम के डिजिटल बोर्ड पर चलने लगा अश्लील भोजपुरी गाना,
विडीयो वायरल, कार्रवाई के निर्देश
7 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक क्लासरूम के अंदर छात्र बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि सामने लगे डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी भाषा का अश्लील गाना चलाया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस समय क्लासरूम में छात्राओं की भी मौजूदगी थी और वे इस दौरान बेहद असहज महसूस कर रही थीं।
हाईटेक एजुकेशन के नाम पर शर्मनाक हरकत
यह मामला रीवा जिले की मऊगंज तहसील के पीएम श्री कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां छात्रों को हाईटेक एजुकेशन देने के लिए क्लासरूम में डिजिटल स्क्रीन लगाई गई थीं। इनका उद्देश्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से छात्रों को बेहतर शिक्षा देना था, लेकिन वीडियो से साफ जाहिर होता है कि इन डिजिटल बोर्ड्स का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है। वायरल वीडियो में जब भोजपुरी गाने का अश्लील वीडियो चल रहा था, उस दौरान क्लासरूम में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। छात्राएं अपनी सीटों पर बैठी हुई थीं, जबकि कुछ छात्रों ने बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए डिजिटल बोर्ड पर यह वीडियो चला दिया।
शिक्षा विभाग की सख्ती, प्रिंसिपल को चेतावनी
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि छात्रों की पहचान उनके ड्रेस कोड के आधार पर की गई। जांच में यह बात सामने आई कि कुछ छात्रों ने लॉकर तोड़कर प्रोजेक्शन मशीन निकाली और डिजिटल बोर्ड पर अश्लील गाना चला दिया। वहीं इस घटना के बाद डॉ. सिंह ने कॉलेज के प्रिंसिपल को सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाए।
शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने शिक्षा प्रणाली की खामियों को उजागर कर दिया है। जिन डिजिटल बोर्ड्स को छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए लगाया गया था, उन्हीं का दुरुपयोग कर अश्लील वीडियो चलाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कॉलेज प्रशासन समय रहते सख्त निगरानी रखता, तो इस तरह की घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता था।