अब कहां है CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी..!
जानें क्या है आरोपी की पर्सनल लाइफ और अयोध्या कनेक्शन…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच में दिल्ली पुलिस पूरी ताकत से जुटी हुई है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस समय राजकोट पुलिस के संपर्क में भी है, क्योंकि आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। उसकी गतिविधियों, पुराने रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया अकाउंट की गहराई से जांच की जा रही है।
साजिश को उजागर करने में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है, तो उसे उजागर करने की पूरी कोशिश की जा रही है। आरोपी राजेश को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम उन सभी जगहों का दौरा करेगी, जहां-जहां वह दिल्ली में गया था। अब तक आरोपी ने पूछताछ में जो भी जानकारी दी है, पुलिस उसकी हर बात को क्रॉस-वेरीफाई कर रही है।
आरोपी के फोन की फोरेंसिक जांच शुरू
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच भी शुरू कर दी है। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि क्या आरोपी ने कोई संवेदनशील डेटा छिपाया है या फिर कुछ डिलीट किया गया है। पुलिस मौके-ए-वारदात के विजुअल्स भी खंगाल रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस समय हमला हुआ, उस वक्त सुरक्षा गार्ड्स ने फ्रैक्शन ऑफ सेकेंड में एक्शन लिया था। साथ ही महिला सुरक्षा कर्मियों की भी बेहद तेज रिएक्शन के चलते बड़ा हादसा टल गया।
आरोपी की पर्सनल लाइफ और अयोध्या कनेक्शन
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई ने राजकोट में अपने गांव में 15 से 20 कुत्ते पाल रखे हैं। उसके मोबाइल फोन से अयोध्या की कई तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि इसी साल मई में राजेश अयोध्या गया था, जहां उसने तीन दिनों तक भूख हड़ताल भी की थी।
डॉग्स के मुद्दे पर धरना देने वाला था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सीएम रेखा गुप्ता से मिलने के बाद डॉग्स के मुद्दे पर रामलीला ग्राउंड में धरना देने की योजना बना रहा था। इतना ही नहीं, पुलिस के मुताबिक, आरोपी की निजी जिंदगी में भी विवाद रहा है। एक बार अपनी पत्नी से झगड़े के बाद उसने खुद को ब्लेड मारकर घायल भी कर लिया था।
रेखा गुप्ता की सुरक्षा और कड़ी हुई
इस हमले के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। हालांकि उनके पास पहले से ही Z+ सुरक्षा है, लेकिन अब गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश पर सीआरपीएफ की क्लोज प्रोटेक्शन टीम भी उनकी सुरक्षा में शामिल की गई है। दिल्ली पुलिस को बाहरी लेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री के घर, दफ्तर और यात्रा के दौरान सुरक्षा को अभेद्य बनाया गया है। दिल्ली पुलिस अब उनके निवास और दफ्तर पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी लेगी और पूरे परिसर की भी समय-समय पर जांच करेगी।
कहां है आरोपी राजेश और क्या हो रही है पूछताछ
इस मामले की जांच में अब खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। आईबी (IB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आरोपी राजेश से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी की पांच से सात दिन की रिमांड की मांग करने का फैसला लिया है, ताकि उसके दिल्ली आने की असली वजह और उसके मकसद का पता लगाया जा सके।
राजकोट से दिल्ली आया था आरोपी
जांच में यह भी सामने आया है कि राजेश बुधवार सुबह ही राजकोट से ट्रेन से दिल्ली आया था। दिल्ली पहुंचकर वह सिविल लाइन्स स्थित गुजराती भवन में रुका। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि वह फोन पर गुजरात में अपने एक दोस्त से बात करते हुए शालीमार बाग स्थित सीएम हाउस पहुंच गया था। शुरुआती जांच में यह भी साफ हुआ है कि यह आरोपी पहली बार दिल्ली आया है।