जम्मू में मौत का मातम…अबतक 21 की मौत,
हाइवे बंद, 22 ट्रेनें रद्द, लैंड स्लाइड ने मचाई भारी तबाही
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग के पास मंगलवार को हुए भूस्खलन में अबतक लगभग 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 23 लोग घायल हुए हैं। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र में रात के समय घर से बाहर निकलने पर चेतावनी जारी की है। वहीं प्रशासन ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और आशंका है कि मलबे में अभी भी कई लोग फंसे हो सकते हैं।
हाइवे बंद 22 ट्रेने रद्द
वहीं भारी बारिश के कारण जम्मू-कटरा राजमार्ग कई जगहों पर मलबा जमा होने और पत्थर गिरने की वजह से बंद कर दिया गया है। साथ ही, नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट करना पड़ा। इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं।
त्रिकूट पहाड़ी का हिस्सा मलबे में तब्दील
भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से मंगलवार को त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित मंदिर के मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में बदल गया। बचाव दल लगातार मलबा हटाने में जुटा है। प्रशासन को आशंका है कि अभी भी कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।
बिजली और मोबाइल सेवाएं बाधित
लगातार बारिश ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच सिर्फ 6 घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके चलते जम्मू में पुल ढह गए, जबकि बिजली लाइनों और मोबाइल टावरों को भी भारी नुकसान हुआ। बारिश के कारण केंद्रशासित प्रदेश के कई इलाकों में टेलीकॉम ब्लैकआउट हो गया है, जिससे लाखों लोग संपर्क से बाहर हैं। प्रशासन फिलहाल हाई-रिस्क इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
3,500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
लगातार बारिश और जलभराव के कारण अब तक 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राहत कार्य जिला प्रशासन, जेके पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और स्थानीय वॉलंटियर्स की संयुक्त टीमों द्वारा चलाया जा रहा है। प्रभावित लोगों को अस्थायी शेल्टर्स में खाना, साफ पानी और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
9 की अबतक नहीं हुई पहचान
वैष्णो देवी धाम के रास्ते पर भूस्खलन में जान गंवाने वालों में से 9 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रशासन मृतकों की शिनाख्त के लिए परिजनों से संपर्क साधने में जुटा है।
जम्मू और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान
वर्तमान में जम्मू और आसपास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश का सिलसिला जारी है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं- जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोता, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल, कठुआ और ऊधमपुर। वहीं रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल में हल्की बारिश दर्ज की गई है।